ETV Bharat / state

Mandi Boat Stuck In Sutlej River: सतलुज नदी में तूफान और लहरों के बीच फंसी बोट, 40 लोगों की जान पर आई आफत - एनटीपीसी कोलडैम

मंडी जिले के गांव ऐहन के पास आए तूफान और एनटीपीसी कोलडैम के बड़े स्टीमर से उत्पन्न लहरों में एक बोट सतलुज नदी में जोर-जोर से हिचकोले खाने लगी. जिससे उस पर सवार स्कूली छात्र सहित 40 लोगों की जान पर आफत आ गई. किसी तरह बोट चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए नाव को नदी किनारे पहुंचाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. पढ़िए पूरी खबर...(Mandi Boat Stuck In Sutlej River) (boat stuck in Sutlej river)

Mandi Boat Stuck In Sutlej River
सतलुज नदी में तूफान और लहरों के बीच फंसी बोट
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 8:21 AM IST

सतलुज नदी में तूफान और लहरों के बीच फंसी बोट

मंडी: सुंदरनगर विकासखंड में सोमवार दोपहर बाद तूफान और एनटीपीसी कोलडैम के बड़े स्मीटर से उत्पन्न लहरों के कारण 40 स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की जान पर आफत आ गई. घटना विकासखंड सुंदरनगर में 15 दिनों से बंद पड़े हुए सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग का है. जहां गांव ऐहन के पास तूफान और मौके से गुजर रहे एनटीपीसी कोलडैम के बड़े स्टीमर से उत्पन्न लहरों से सतलुज नदी में 40 स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को लेकर ऐहन गांव आ रही बोट डगमगाने लगी. बोट के हिचकोले खाने से उसमें सवार लोगों में अफरातफरी मच गई.

जानकारी के अनुसार बोट क्यान से ऐहन की ओर आ रही थी. लास्ट बोट होने के कारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरनोड़ा और ध्वाल के छात्र सहित ग्रामीणों से खचाखच भरी हुई थी. मौके पर अफरातफरी मचने पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. गनीमत रही कि बोट चालक ने सूझबूझ दिखाकर कड़ी मशक्कत के बाद हिचकोले खाती हुई बोट को तट पर लगाया गया. जैसे ही लोग सतलुज नदी तट पर सुरक्षित पहुंचे तो उनकी जान में जान आई.

कोलडैम वाटरवेज एंड टूरिज्म डेवलपमेंट सोसायटी के सचिव हंसराज ने कहा 15-20 दिनों से सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग बारिश के कारण बंद पड़ा हुआ है. इस कारण सोसायटी द्वारा लोगों और स्कूली बच्चों को आने-जाने के लिए मुफ्त बोट सेवा दी जा रही है. क्षेत्र के लोगों ने बार-बार शासन और प्रशासन से सड़क मार्ग को खोले के लिए मांग की. इसके बावजूद भी आज तक सड़क मार्ग को खोल नहीं जा सका है. उन्होंने कहा डीसी मंडी को भी सड़क मार्ग खुलने तक अन्य बोट का इंतजाम करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: Mandi Disaster Update: उजड़ा आशियाना तो आपदा पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार, 'हम टेंट लगाकर रहने को भी तैयार, बस जगह दे दो सरकार'

सतलुज नदी में तूफान और लहरों के बीच फंसी बोट

मंडी: सुंदरनगर विकासखंड में सोमवार दोपहर बाद तूफान और एनटीपीसी कोलडैम के बड़े स्मीटर से उत्पन्न लहरों के कारण 40 स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की जान पर आफत आ गई. घटना विकासखंड सुंदरनगर में 15 दिनों से बंद पड़े हुए सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग का है. जहां गांव ऐहन के पास तूफान और मौके से गुजर रहे एनटीपीसी कोलडैम के बड़े स्टीमर से उत्पन्न लहरों से सतलुज नदी में 40 स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को लेकर ऐहन गांव आ रही बोट डगमगाने लगी. बोट के हिचकोले खाने से उसमें सवार लोगों में अफरातफरी मच गई.

जानकारी के अनुसार बोट क्यान से ऐहन की ओर आ रही थी. लास्ट बोट होने के कारण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरनोड़ा और ध्वाल के छात्र सहित ग्रामीणों से खचाखच भरी हुई थी. मौके पर अफरातफरी मचने पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. गनीमत रही कि बोट चालक ने सूझबूझ दिखाकर कड़ी मशक्कत के बाद हिचकोले खाती हुई बोट को तट पर लगाया गया. जैसे ही लोग सतलुज नदी तट पर सुरक्षित पहुंचे तो उनकी जान में जान आई.

कोलडैम वाटरवेज एंड टूरिज्म डेवलपमेंट सोसायटी के सचिव हंसराज ने कहा 15-20 दिनों से सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग बारिश के कारण बंद पड़ा हुआ है. इस कारण सोसायटी द्वारा लोगों और स्कूली बच्चों को आने-जाने के लिए मुफ्त बोट सेवा दी जा रही है. क्षेत्र के लोगों ने बार-बार शासन और प्रशासन से सड़क मार्ग को खोले के लिए मांग की. इसके बावजूद भी आज तक सड़क मार्ग को खोल नहीं जा सका है. उन्होंने कहा डीसी मंडी को भी सड़क मार्ग खुलने तक अन्य बोट का इंतजाम करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें: Mandi Disaster Update: उजड़ा आशियाना तो आपदा पीड़ितों ने लगाई मदद की गुहार, 'हम टेंट लगाकर रहने को भी तैयार, बस जगह दे दो सरकार'

Last Updated : Sep 5, 2023, 8:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.