मंडी: छोटी काशी मंडी की एक बेटी ने फिर से मंडी जिला व प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. मंडी शहर की ममता ठाकुर ने दिल्ली में इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन एडवांस एंड इनोवेशन इन एग्रीकल्चर एंड एप्लाइड साइंसेज-2020 में ‘बेस्ट टीचर अवॉर्ड हासिल किया है.
इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दौरान ममता को बॉटनी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों और उनकी प्रजैंटेशन के लिए ‘बेस्ट टीचर अवॉर्ड-2020 से सम्मानित किया गया. ममता को यह आवार्ड आईएआरआई के निदेशक डॉ. एके सिंह, डीप्टी डायरेक्टर जनरल आरसी अग्रवाल, डायरेक्टर जनरल प्रो राजेन्द्र कुमार की मौजूदगी में हासिल हुआ.
बता दें कि ममता राजकीय महाविद्यालय द्रंग में बतौर सहायक प्रोफेसर कार्यरत हैं. ममता ठाकुर छोटी काशी मंडी शहर की स्थाई निवासी हैं. ममता बीते 15 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं. वे बॉटनी की अध्यापक हैं और अपनी सेवाओं के साथ-साथ वह बॉटनी में शोध में भी लगी हैं.
ये भी पढ़ें: विवाहिता से मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन