धर्मपुर/मंडी: प्रदेश में कर्फ्यू के दौरान दुकानों में ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को कहा जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके. वहीं, प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं और पंचायतें भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक कर रही हैं.
मंडी जिला की धर्मपुर पंचायत के प्रधान, समाजसेवी सुशील कुमार और पंचायत चौकीदार ने मिलकर लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में जागरूक किया और पुरे बाजार की उन दुकानों में जहां भाड़ ज्यादा रहती है उनके आगे सोशल डिस्टेंस के लिए गोले लगाए.
पंचायत प्रधान ने कहा कि यह कोरोना बहुत ही खतरनाक वायरस है जो एक से दुसरे व्यक्ति के सम्पर्क में आने से फैलता है. कई देशों में लाखों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए है और हजारों लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बहुत जरूरी है इसलिए धर्मपुर की सारी दुकानों में ये गोले लगाए गए है.