करसोग: हिमाचल के जिला मंडी में करसोग के अंतर्गत बिजली बोर्ड सब डिवीजन चुराग के अंतर्गत माहुंनाग में ट्रांसफार्मरों व एलटी लाइट की मरम्मत सहित लकड़ी के खंबे बदले जाने का कार्य होना है. जिसके कारण सेक्शन के तहत मुख्य तौर पर 25 KVA कांडी, 25 KVA माहुंनाग, सेकिंड 63 KVA माहुंनाग, व फर्स्ट 25 KVA मांजू बिजली ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य होना है. इसके अतिरिक्त आवश्यकता के मुताबिक अन्य ट्रांसफार्मर की मुरम्मत का कार्य भी किया जा सकता है. (Wooden poles Transformers replaced in Churag) (LT light repaired in Churag)
इन गांव में रहेगी बिजली की आपूर्ति बाधित- मुरम्मत कार्य के कारण बिजली बोर्ड के सब डिवीजन चुराग के तहत सवामाहुं, कशिउन, शाहोग, रांगन, कांडी, सपनोट, मांजू, मगाण, बोह व भावनाड़ा सहित माहुंनाग सेक्शन के तहत कई अन्य गांव में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. ये कार्य 6 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जाना है. ऐसे में इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी. जिसके लिए एसडीओ यादविंद्र कुमार ने सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की है.
सुरक्षा कारणों से एचटी लाईन भी की जाएगी बंद- बिजली बोर्ड के सब डिवीजन चुराग के अंतर्गत ट्रांसफार्मर, एलटी लाइन की मरम्मत व लकड़ी के खंबे बदलते वक्त कुछ और भी सावधानियां बरती जाएंगी. इस दौरान सुरक्षा कारणों को देखते हुए कुछ जगहों पर एलटी लाईन के समीप से गुजरने वाली एचटी लाईन को भी बंद किया जा सकता है. इस कारण कई ट्रांसफार्मरों में भी बिजली बंद हो सकती है. हालांकि जिन स्थानों पर लाईन को अलग करके कार्य हो सकता है, यहां अन्य गांव में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने का भी प्रयास किया जाएगा.
एसडीओ ने की लोगों से सहयोग की अपील- हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के सब डिवीजन चुराग के एसडीओ यादविंद्र कुमार का कहना है कि बिजली लाईन व ट्रांसफार्मरों की मरम्मत सहित लकड़ी के खंबे बदले जाने हैं. इस कारण सब डिवीजन के तहत कई क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. उन्होंने इसके लिए लोगों से भी सहयोग की अपील की है. (Wooden poles transformers replaced in Karsog) (Transformers replaced in karsog) (LT light repaired in karsog)
ये भी पढ़ें: अब बरसात में नहीं टपकेगी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की छत, भवन के मरम्मत कार्य पर करोड़ों हो रहे खर्च