मंडी: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन शुरू होते ही सड़कों पर हादसों का खतरा भी बढ़ने लगा है. मंडी जिला के गोहर उपमंडल के पाव नाले के समीप एक गैस से भरा ट्रक 100 फुट गहरी खाई में जा गिरा. गनीमत रही कि चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक सप्लाई देने के लिए ऊना से करसोग जा रहा था. गोहर उपमंडल के पाव नाले के समीप पहुंचने पर बारिश के कारण ढंगा धंसने से ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रक के चालक व परिचालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
हादसे में ट्रक को काफी नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गोहर थाना पुलिस टीम ने पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि गोहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाढू के समीप एक सिलेंडर से भरा ट्रक खाई में गिर गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: नाहन में लोग नहीं पहन रहे मास्क