ETV Bharat / state

लव आजकल-2 बॉलीवुड एक्ट्रेस आरुषि शर्मा का भव्य स्वागत, टोपी व शॉल पहना कर किया सम्मानित - आरुषि शर्मा

मंडी पहुंचने पर अभिनेत्री आरुषि शर्मा का भव्य स्वागत किया गया. आरुषि शर्मा ने कहा कि मंडी वालों के इस सम्मान, स्नेह व प्यार को वह कभी नहीं भूला पाएंगी.

Aarushi Sharma honored
एक्ट्रैस आरुषि शर्मा
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 6:34 PM IST

मंडी: हाल ही में आई बॉलीवुड मूवी लव आज कल-2 और तमाशा मूवी से चर्चा में आई बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल की बेटी आरुषि शर्मा का मंडी में स्वागत किया गया. विभिन्न संस्थाओं ने चाय पार्टी पर आयोजन करके उन्हें सम्मानित किया.

कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि आरुषि का ननिहाल मंडी में हैं और वर्तमान में उसके पिता आरके शर्मा यहां पर सेशन जज और मां अपर्णा शर्मा अतिरिक्त सेशन हैं. आरुषि ने इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा और लव आज कल-2 में काम किया है. आरुषि शिमला जिला के ठियोग से हैं.

Bollywood Actress Aarushi Sharma
लव आजकल-2 बॉलीवुड एक्ट्रेस आरुषि शर्मा का सम्मान

मंडी की विभिन्न संस्थाओं ने आरुषि शर्मा की बालीवुड में सफल प्रवेश पर उनके सम्मान में होटल राजमहल में चाय पार्टी दी. इस दौरान बनीता मल्होत्रा, हेमंत, निशि, इंदु, पुष्पा, रजनी, निशा व अन्य महिलाओं ने आरुषि शर्मा को मंडयाली टोपी और शॉल पहना कर सम्मानित किया. भारतीय संस्कृति निधि मंडी चैप्टर के संयोजक नरेश मल्होत्रा ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

आरुषि शर्मा ने कहा कि मंडी वालों के इस सम्मान, स्नेह व प्यार को वह कभी नहीं भूला पाएंगी. उन्होंने बताया कि वह जल्दी ही अपनी आने वाले फिल्मों को खुलासा करेंगी. उन्होंने कहा कि मंडी की संस्कृति बहुत पुरानी है और इससे बेहद प्रभावित हुई है.

ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामले में जांच शुरू करवाने पर पूर्व सीएम शांता कुमार ने CM जयराम को दी बधाई

मंडी: हाल ही में आई बॉलीवुड मूवी लव आज कल-2 और तमाशा मूवी से चर्चा में आई बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल की बेटी आरुषि शर्मा का मंडी में स्वागत किया गया. विभिन्न संस्थाओं ने चाय पार्टी पर आयोजन करके उन्हें सम्मानित किया.

कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि आरुषि का ननिहाल मंडी में हैं और वर्तमान में उसके पिता आरके शर्मा यहां पर सेशन जज और मां अपर्णा शर्मा अतिरिक्त सेशन हैं. आरुषि ने इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा और लव आज कल-2 में काम किया है. आरुषि शिमला जिला के ठियोग से हैं.

Bollywood Actress Aarushi Sharma
लव आजकल-2 बॉलीवुड एक्ट्रेस आरुषि शर्मा का सम्मान

मंडी की विभिन्न संस्थाओं ने आरुषि शर्मा की बालीवुड में सफल प्रवेश पर उनके सम्मान में होटल राजमहल में चाय पार्टी दी. इस दौरान बनीता मल्होत्रा, हेमंत, निशि, इंदु, पुष्पा, रजनी, निशा व अन्य महिलाओं ने आरुषि शर्मा को मंडयाली टोपी और शॉल पहना कर सम्मानित किया. भारतीय संस्कृति निधि मंडी चैप्टर के संयोजक नरेश मल्होत्रा ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

आरुषि शर्मा ने कहा कि मंडी वालों के इस सम्मान, स्नेह व प्यार को वह कभी नहीं भूला पाएंगी. उन्होंने बताया कि वह जल्दी ही अपनी आने वाले फिल्मों को खुलासा करेंगी. उन्होंने कहा कि मंडी की संस्कृति बहुत पुरानी है और इससे बेहद प्रभावित हुई है.

ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामले में जांच शुरू करवाने पर पूर्व सीएम शांता कुमार ने CM जयराम को दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.