सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में 13 और 14 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लोहड़ी के त्योहार के लिए प्रदेश के बाजार भी सज गए हैं. कुछ ऐसे ही नजारा मंडी जिला के मंडी शहर, नेरचौक और सुंदरनगर शहर के बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. सुबह से ही बाजारों में लोगों की चहल पहल जारी रही है.
मूंगफली की कई वैरायटी बाजार में उपलब्ध
लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. लोहड़ी पर इस बार मूंगफली की कई वैरायटी बाजार में उपलब्ध है. इसमें सबसे उत्तम क्वालिटी की मूंगफली 120 रुपये प्रति किलो में बेची जा रही है. इसके अलावा लोकल मूंगफली 100 रुपये से लेकर दाने के आकार के हिसाब से 130 रुपये प्रति किलो तक बेची जा रही है.
लोहड़ी के सामान पर आधुनिकता का असर
समय के साथ लोहड़ी के सामान पर भी आधुनिकता का असर हो गया है. रेवड़ी का 200 ग्राम का पैकेट 40 रुपये और गज्जक का 300 ग्राम का पैकेट 50 रुपये में बिक रहा है. खुले में तैयार करके बिकने वाली रेवड़ी तथा गज्जक अब आकर्षक गिफ्ट पैक में उपलब्ध हैं. मूंगफली की गज्जक की जगह ड्राई फ्रूट की गज्जक की मांग भी बढ़ गई है. यही नहीं इन पर चांदी के वर्क के अलावा गुलाब की पत्तियों की महक भी दी जा रही है.
लोहड़ी गीत गाने पर बच्चों को मिला उपहार
इसके साथ बच्चों द्वारा लोगों के घर-घर में और दुकानों में जाकर लोहड़ी के गीत भी गाए जा रहे हैं और लोगों द्वारा लोहड़ी गीत गाने के बाद बच्चों को उपहार स्वरूप मूंगफली, रेवड़ी, गजक के साथ अन्य कई उपहार भी दिए जा रहे हैं.