मंडी: जिला प्रशासन के अधीन आने वाले चार प्रमुख मंदिरों को भी श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इनमें चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मौजूद सुप्रसिद्ध हणोगी माता मंदिर भी शामिल है. पहली बार इस मंदिर के कपाट बंद किए गए हैं.
वहीं, सरकाघाट उपमंडल के नबाही माता मंदिर को भी आम लोगों के लिए बंद किया गया है. इसके साथ ही मंडी शहर के बाबा भूतनाथ और महामृत्युंज्य मंदिर के कपाट भी बंद किए गए हैं.
इसके साथ साथ कोरोना के प्रति बरती जा रही सजगता के चलते जिले के अन्य सभी धार्मिक स्थलों, जिनमें बौद्ध मठ, गुरुद्वारे, मस्जिद और मंदिर शामिल हैं, जो निजी कमेटियों के पास हैं, उनके कपाट बंद करने के लिए संबंधित एसडीएम को कमेटियों के साथ मिलकर उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
एडीसी मंडी आशुतोष गर्ग ने बताया कि मंदिरों में आम लोगों का प्रवेश 31 मार्च तक प्रतिबंधित कर दिया गया है. मंदिर के पुजारी रोजाना पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करते रहेंगे.