सुंदरनगर : जिला मंडी की एक महिला ने 60 हजार का मोबाइल और नगदी से भरा पर्स लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. पर्स लौटाने वाली महिला गरीब घर से सबंध रखती है और कई मजबूरियां होते हुए भी महिला ने पूरी ईमानदारी के साथ खोए हुए पर्स को वापिस कर दिया.
बीबीएमबी कॉलोनी के जीरो चौक के पास वीरवार को शौचालय में एक महिला अपना पर्स भूल गई थी. पर्स में नगदी के आलावा साठ हजार का कीमती फोन भी था. महिला को घर पहुंचने पर ध्यान आया कि वह पर्स शौचालय में ही भूल आई है. जब महिला मोबाइल ढूंढने शौचालय पहुंची तो पर्स वहां से गायब हो चुका था.
कुछ देर बाद महिला के पति के फोन पर एक महिला ने पर्स से जुड़ी सूचना दी और पर्स सामान सहित लौटा दिया. मदद करने वाली महिला का नाम प्रोमिला पत्नी राज कुमार इंदिरा मार्किट बीबीएमबी कॉलोनी की रहने वाली है. प्रोमिला की ईमानदारी को देखते हुए महिला ने उसे बतौर ईनाम 500 रुपए भी दिए.
व्यापार मंडल बीबीएमबी कॉलोनी के उप प्रधान संजय साम्भर ने बताया कि प्रोमिला का पति मिस्त्री का काम करते हैं. महिला को ईमानदारी के लिए व्यापार मण्डल के अगले जरनल हाऊस में सम्मानित किया जाएगा.