ETV Bharat / state

गरीब होते हुई भी नहीं डगमगाया ईमान...महिला ने लौटाया 60 हजार का फोन और पैसे से भरा पर्स - महिला अपना पर्स भूल गई

सुंदरनगर की बीबीएमबी कॉलोनी में महिला को शौचालय में एक पर्स मिला. जिसे महिला ने पर्स की मालकिन के पास पूरे सामान के साथ लौटा दिया. पर्स में 60 हजार का कीमती फोन और कुछ नगदी भी थी.

lady returned a purse in sundernagar
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 7:24 PM IST

सुंदरनगर : जिला मंडी की एक महिला ने 60 हजार का मोबाइल और नगदी से भरा पर्स लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. पर्स लौटाने वाली महिला गरीब घर से सबंध रखती है और कई मजबूरियां होते हुए भी महिला ने पूरी ईमानदारी के साथ खोए हुए पर्स को वापिस कर दिया.

बीबीएमबी कॉलोनी के जीरो चौक के पास वीरवार को शौचालय में एक महिला अपना पर्स भूल गई थी. पर्स में नगदी के आलावा साठ हजार का कीमती फोन भी था. महिला को घर पहुंचने पर ध्यान आया कि वह पर्स शौचालय में ही भूल आई है. जब महिला मोबाइल ढूंढने शौचालय पहुंची तो पर्स वहां से गायब हो चुका था.

कुछ देर बाद महिला के पति के फोन पर एक महिला ने पर्स से जुड़ी सूचना दी और पर्स सामान सहित लौटा दिया. मदद करने वाली महिला का नाम प्रोमिला पत्नी राज कुमार इंदिरा मार्किट बीबीएमबी कॉलोनी की रहने वाली है. प्रोमिला की ईमानदारी को देखते हुए महिला ने उसे बतौर ईनाम 500 रुपए भी दिए.

ये भी पढे़ंः HPTDC दे रहा है कम पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार का मौका, स्टाइपेंड के साथ मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण

व्यापार मंडल बीबीएमबी कॉलोनी के उप प्रधान संजय साम्भर ने बताया कि प्रोमिला का पति मिस्त्री का काम करते हैं. महिला को ईमानदारी के लिए व्यापार मण्डल के अगले जरनल हाऊस में सम्मानित किया जाएगा.

सुंदरनगर : जिला मंडी की एक महिला ने 60 हजार का मोबाइल और नगदी से भरा पर्स लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. पर्स लौटाने वाली महिला गरीब घर से सबंध रखती है और कई मजबूरियां होते हुए भी महिला ने पूरी ईमानदारी के साथ खोए हुए पर्स को वापिस कर दिया.

बीबीएमबी कॉलोनी के जीरो चौक के पास वीरवार को शौचालय में एक महिला अपना पर्स भूल गई थी. पर्स में नगदी के आलावा साठ हजार का कीमती फोन भी था. महिला को घर पहुंचने पर ध्यान आया कि वह पर्स शौचालय में ही भूल आई है. जब महिला मोबाइल ढूंढने शौचालय पहुंची तो पर्स वहां से गायब हो चुका था.

कुछ देर बाद महिला के पति के फोन पर एक महिला ने पर्स से जुड़ी सूचना दी और पर्स सामान सहित लौटा दिया. मदद करने वाली महिला का नाम प्रोमिला पत्नी राज कुमार इंदिरा मार्किट बीबीएमबी कॉलोनी की रहने वाली है. प्रोमिला की ईमानदारी को देखते हुए महिला ने उसे बतौर ईनाम 500 रुपए भी दिए.

ये भी पढे़ंः HPTDC दे रहा है कम पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार का मौका, स्टाइपेंड के साथ मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण

व्यापार मंडल बीबीएमबी कॉलोनी के उप प्रधान संजय साम्भर ने बताया कि प्रोमिला का पति मिस्त्री का काम करते हैं. महिला को ईमानदारी के लिए व्यापार मण्डल के अगले जरनल हाऊस में सम्मानित किया जाएगा.

Intro:महिला ने की ईमानदारी की मिसाल पेश, लौटाया 60 हजार का मोबाईल व नगदीBody:सुंदरनगर : बीबीएमबी कॉलोनी के जीरो चौक पर स्तिथ शौचालय में एक महिला अपना पर्स भूल गई। पर्स में नगदी के आलावा साठ हजार मूल्य का कीमती आई फोन था। जब महिला घर पहुची तो ध्यान आया कि पर्स तो शौचालय में भूल गई। जब महिला मोबाईल ढूढ़ने शौचालय पहुची तो पर्स गायब था।इसी दौरान महिला के पति के फोन पर प्रोमिला पत्नी राज कुमार निवासी शॉप नम्बर 99 इंदिरा मार्किट बीबीएमबी कॉलोनी ने आई फोन (60 हजार) पर्स व नगदी मिलने की सुचना दी और उन्हें पर्स व फोन लौटा दिया ।जिस पर उन्होंने महिला की ईमानदारी के लिए उसे बतौर ईनाम 500 रूपए दिए। यह जानकारी देते हुए व्यापार मण्डल बीबीएमबी कॉलोनी के वरिष्ठ उप प्रधान संजय साम्भर ने बताया कि प्रोमिला के पति मिस्त्री का कार्य करते है महिला को ईमानदारी के लिए व्यापार मण्डल के आगामी जरनल हाऊस में सम्मानित किया जाएगा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.