बल्ह/मंडी: हिमाचल किसान सभा की बल्ह इकाई ने परस राम की अगुवाई में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम उप मंडलीय अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा. मांग पत्र में दिल्ली बॉर्डर पर 73 दिनों से कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया गया.
तीनों कृषि कानून निरस्त करने की मांग
हिमाचल किसान सभा ने मांग करते हुए कहा कि तीनों कृषि कानून न सिर्फ किसानों के खिलाफ हैं, बल्कि यह भारत के सभी नागरिकों के हितों के भी खिलाफ हैं. किसान सभा ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने और स्वामीनाथन आयोग की अनुशासित एमएसपी लागू करने की मांग की है.
एयरपोर्ट के नाम किसानों की जमीन हड़पना चाहती है सराकर
हिमाचल किसान सभा के बल्ह इकाई के उपाध्यक्ष जोगिन्दर वालिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योग धंधे, बैंक, बीमा, हवाई जहाज, एयरपोर्ट, बंदरगाह, रेलवे और टेलिकॉम सब बेच दिया. सरकारी उपक्रमों की बोली लगा कर उन्हें बेचा जा रहा है. अब बल्ह के किसानों की जमीन एयरपोर्ट के नाम पर कौडियों के भाव हड़पना चाहते हैं. इसे किसान सभा हरगिज नहीं होने देंगे. प्रतिनधिमंडल में परस राम, गुलाम रसूल, रामजी दास, गंगा राम, हेम राज, रोशन लाल, भागीरथ और राजेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः डेढ़ साल बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल