मंडी: कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पहाड़ी से मलबा गिरने के बाद एक बार फिर से यातायात बंद हो गया है. इस बार यह लैंडस्लाइडिंग औट से लगभग 2 किलोमीटर आगे हुई है. गनीमत रही कि जिस समय यह पहाड़ी दरकी उस समय फोरलेन पर कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो कोई बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था. मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 12 बजे के करीब किरतपुर मनाली फोरलेन पर औट के बनाला के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा सड़क पर आ गिरा. जिससे किरतपुर मनाली फोरलेन बाधित हो गया है.
जल्द बहाल होगा किरतपुर मनाली फोरलेन पर यातायात: लैंडस्लाइड की वजह से भारी मात्रा में चट्टाने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गई है. जिससे फोरलेन पर यातायात दोनों तरफ से ठप हो गया है. लैंडस्लाइड होने से किरतपुर मनाली फोरलेन दोनों और सैंकड़ों वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. प्रशासन ने फोरलेन को बहाल करने के मौके पर मशीनरी तैनात कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि पहाड़ी से काफी मात्रा में मलबा फोरलेन पर आ पहुंचा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल राइट साइड से फोरलेन खोलने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि जाम में फंसे वाहनों को निकाला जा सके. फोरलेन को पूरी तरह से बहाल करने के लिए कुछ घंटे और लग लग सकते हैं.
' पहाड़ी से काफी मात्रा में मलबा फोरलेन पर आ गिरा है. मौके पर मशीनरी तैनात कर दी गई है. फिलहाल राइट साइड से फोरलेन खोलने का प्रयास किया जा रहा है.':- सागर चंद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
गौरतलब है कि हिमाचल में किरतपुर मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. पिछले महीने ही केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की मांग पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्र सरकार ने टूरिस्ट सीजन के दौरान औपचारिक उद्घाटन के बिना ही फोरलेन को कुछ जगहों से वाहनों की आवाजाही के लिए खोला दिया गया. बरसात से पहले ही आज जिस तरह से फोरलेन पर पहाड़ी दरकी है, उससे साफ जाहिर होता है कि अभी फोरलेन पर सफर करना कितना जोखिम भरा है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में 9 दिन से नहीं थम रहा भूस्खलन का सिलसिला, जानें 2021 में क्या हुआ था इस जगह पर