मंडी: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस बार बीजेपी ने टिकट आंवटन में कई उलटफेर किए हैं. मंडी जिले के द्रंग विधानसभा सीट पर इस बार काफी दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. इस सीट पर गुरु और चेला आमने सामने हैं. यहां भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ उनके शिष्य पूर्ण चंद ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. (BJP candidates from Mandi District) (BJP candidate from drang) (Himachal Assembly Elections 2022) (Himachal BJP Candidates List)
इससे पहले भी प्रदेश में इस तरह का मुकाबला देखा गया है, जब गुरु-शिष्य चुनावी मैदान में आमने सामने रहे हैं. भाजपा हाईकमान ने 2017 के विधानसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का हमीरपुर से सुजानपुर के लिए टिकट बदल दिया था, जिसके बाद हमीरपुर जिला की सुजानपुर विधानसभा सीट हॉट बन गई थी. कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनावों में सुजानपुर से राजेंद्र राणा को प्रत्याशी बनाया था. प्रेम कुमार धूमल का टिकट बदलते ही चुनावी रण में गुरु और चेला आमने-सामने हो गए थे. इस मुकाबले का चुनावी परिणाम तो सभी जानते हैं. (Drang assembly seat political equation)
गुरु और चेले (शिष्य) के बीच ऐसा ही एक और रोमांचक मुकाबला मंडी जिला में भी देखने को मिलेगा. मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र से इस बार गुरु और चेला चुनावी रण में आमने सामने होंगे. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ उनके शिष्य पूर्ण चंद ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पूर्व भी 2017 में पूर्ण चंद ठाकुर त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेसी नेता कौल सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. कभी ये दोनों नेता एक मंच पर साथ-साथ हुआ करते थे, लेकिन अब दोनों में छत्तीस का आंकड़ा है. (Drang Assembly Seat)
पूर्ण चंद ठाकुर कंटीडी पंचायत से तीन बार प्रधान, कटौला व बड़ीधार से जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं. वहीं, कांग्रेस में द्रंग कांग्रेस अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष की कमान भी पूर्ण चंद ठाकुर के हाथों में रही है. पूर्ण चंद ठाकुर ने 2015 में कांग्रेस पार्टी दामन छोड़, 2017 के चुनावी रण में कूद गए थे. किसी समय कांग्रेस पार्टी के सिपाही रहे पूर्ण चंद यहां से पिछला विधानसभा चुनाव निर्दलीय चुनाव लड़कर 7672 वोट हासिल किए थे. इन चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था, जिसमें भाजपा प्रत्याशी जवाहर ठाकुर की जीत हुई थी.
इन चुनावों के बाद पूर्ण चंद ठाकुर भाजपा के संपर्क में आए और लगातार जनता के बीच जुड़े रहे. यही कारण है कि भाजपा ने सर्वेक्षण के आधार पर पूर्ण चंद को सशक्त मानते हुए उन्हें टिकट सौंपा है. द्रंग से युवा नेता ज्योति कपूर भी भाजपा से टिकट की दौड़ में शामिल थे. (Drang Assembly Constituency)
बरहाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर आज अपना नामांकन भरने जा रहे हैं. इस दौरान कौल सिंह ठाकुर पधर में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, पूर्ण चंद ठाकुर 21 अक्टूबर शुक्रवार को अपना नामांकन भरेंगे, इतना तो तय है कि द्रंग में इस बार गुरु और चेले के बीच मुकाबला रोमांचक होने वाला है. द्रंग की जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: चुनाव जीतने का अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले कैबिनेट मंत्री को नहीं मिला टिकट, जानें क्या है रिकॉर्ड ?