ETV Bharat / state

देश में लोकतंत्र खतरे में हैं, विपक्ष की आवाज को दबाने में मगन है केंद्र सरकार- कौल सिंह - कौल सिंह ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कौल सिंह ने नोटबंदी और काला धन को लेकर पीएम मोदी से सवाल पूछा है. जानिये कौल सिंह ठाकुर ने क्या कुछ कहा

कौल सिंह ठाकुर का केंद्र सरकार पर वार
कौल सिंह ठाकुर का केंद्र सरकार पर वार
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 2:22 PM IST

कौल सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मंडी: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के मामले में कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है. हिमाचल कांग्रेस के नेता भी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी इस मामले में केंद्र सरकार और खासकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

विपक्ष की आवाज दबाने में मग्न है केंद्र सरकार- मंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस समेत 18 राजनीतिक दल राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का विरोध कर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी कह रहे हैं कि सभी भ्रष्टाचारी दल मेरे खिलाफ उठ खड़े हुए हैं. कौल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसा बयान निंदनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूंजीपतियों को मोदी सरकार के कार्यकाल में शेल्टर मिला है और आज केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन रखकर रह गई है. जबकि केंद्र सरकार का गरीबों से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार आज विरोधियों को दबाने में ही मगन है और राहुल गांधी की आवाज को भी दबाने में भाजपा षड्यंत्र कर रही है.

कौल सिंह ठाकुर ने मंडी में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कौल सिंह ठाकुर ने मंडी में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पीएम मोदी पर साधा निशाना- कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि 2014 के बाद पहील बार पीएम बने नरेंद्र मोदी ने भी विदेशों में कहा कि हिंदुस्तान में 70 साल में कुछ नहीं हुआ, देश को लेकर कई बयान दिए लेकिन उस वक्त किसी ने इसपर कुछ नहीं बोला. आज राहुल गांधी ने बयान दिया तो उनके पीछे सभी एजेंसियां लगा दी गई. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और कांग्रेस इसे बचाने में जुटी हुई है. हम राहुल गांधी के साथ खड़े हैं.'लोकतंत्र खतरे में है'- कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है और राहुल गांधी ने भी यूके में यही कहा. उन्होंने हिंदुस्तान या नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई बात नहीं की, राहुल गांधी ने सिर्फ हकीकत बयां की और देश के बुद्धिजीवी लोग भी यही कहते हैं. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि ऐसा देश में पहली बार हुआ है कि आज सजा मिलती है और अगले ही दिन किसी सांसद की संसद सदस्यता रद्द कर दी जाती है. जिसका कांग्रेस और 18 विपक्षी पार्टियों ने खुलकर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है. आज सरकार की नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई बोल नहीं सकता. केंद्र सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हितों का ध्यान रखती है क्योंकि विदेश भागने वाले पूंजीपतियों को सरकार शेल्टर देती है.
सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर दर्ज हो रहे मामले- कौल सिंह
सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर दर्ज हो रहे मामले- कौल सिंह

नोटबंदी पर पीएम मोदी को घेरा- कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन वापस लाने का दावा करके रातों-रात नोटबंदी कर दी लेकिन काला धन वापस नहीं आया. मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में विदेशों में काला धन 3 गुना बढ़ गया है, जिस पर आज पीएम क्यों चुप बैठे हैं. आज जो भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसकी आवाज खिलाफ झूठे केस बनाए जाते हैं. बीजेपी सरकार आज विपक्षी दलों सहित मीडिया को भी दबाने की कोशिश कर रही है. कौल सिंह ने कहा कि जब तक राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा. कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है, 2024 में केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से बाहर उखाड़ फेंका जाएगा.

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी की लोकप्रियता देख भाजपा बौखलाहट में, अब रच रही षड्यंत्र: चंपा ठाकुर

कौल सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

मंडी: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के मामले में कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है. हिमाचल कांग्रेस के नेता भी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी इस मामले में केंद्र सरकार और खासकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

विपक्ष की आवाज दबाने में मग्न है केंद्र सरकार- मंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस समेत 18 राजनीतिक दल राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का विरोध कर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी कह रहे हैं कि सभी भ्रष्टाचारी दल मेरे खिलाफ उठ खड़े हुए हैं. कौल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसा बयान निंदनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूंजीपतियों को मोदी सरकार के कार्यकाल में शेल्टर मिला है और आज केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन रखकर रह गई है. जबकि केंद्र सरकार का गरीबों से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार आज विरोधियों को दबाने में ही मगन है और राहुल गांधी की आवाज को भी दबाने में भाजपा षड्यंत्र कर रही है.

कौल सिंह ठाकुर ने मंडी में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कौल सिंह ठाकुर ने मंडी में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पीएम मोदी पर साधा निशाना- कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि 2014 के बाद पहील बार पीएम बने नरेंद्र मोदी ने भी विदेशों में कहा कि हिंदुस्तान में 70 साल में कुछ नहीं हुआ, देश को लेकर कई बयान दिए लेकिन उस वक्त किसी ने इसपर कुछ नहीं बोला. आज राहुल गांधी ने बयान दिया तो उनके पीछे सभी एजेंसियां लगा दी गई. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और कांग्रेस इसे बचाने में जुटी हुई है. हम राहुल गांधी के साथ खड़े हैं.'लोकतंत्र खतरे में है'- कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है और राहुल गांधी ने भी यूके में यही कहा. उन्होंने हिंदुस्तान या नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई बात नहीं की, राहुल गांधी ने सिर्फ हकीकत बयां की और देश के बुद्धिजीवी लोग भी यही कहते हैं. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि ऐसा देश में पहली बार हुआ है कि आज सजा मिलती है और अगले ही दिन किसी सांसद की संसद सदस्यता रद्द कर दी जाती है. जिसका कांग्रेस और 18 विपक्षी पार्टियों ने खुलकर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है. आज सरकार की नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई बोल नहीं सकता. केंद्र सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हितों का ध्यान रखती है क्योंकि विदेश भागने वाले पूंजीपतियों को सरकार शेल्टर देती है.
सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर दर्ज हो रहे मामले- कौल सिंह
सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर दर्ज हो रहे मामले- कौल सिंह

नोटबंदी पर पीएम मोदी को घेरा- कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन वापस लाने का दावा करके रातों-रात नोटबंदी कर दी लेकिन काला धन वापस नहीं आया. मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में विदेशों में काला धन 3 गुना बढ़ गया है, जिस पर आज पीएम क्यों चुप बैठे हैं. आज जो भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसकी आवाज खिलाफ झूठे केस बनाए जाते हैं. बीजेपी सरकार आज विपक्षी दलों सहित मीडिया को भी दबाने की कोशिश कर रही है. कौल सिंह ने कहा कि जब तक राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा. कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है, 2024 में केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से बाहर उखाड़ फेंका जाएगा.

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी की लोकप्रियता देख भाजपा बौखलाहट में, अब रच रही षड्यंत्र: चंपा ठाकुर

Last Updated : Mar 31, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.