मंडी: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के मामले में कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है. हिमाचल कांग्रेस के नेता भी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी इस मामले में केंद्र सरकार और खासकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
विपक्ष की आवाज दबाने में मग्न है केंद्र सरकार- मंडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस समेत 18 राजनीतिक दल राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का विरोध कर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी कह रहे हैं कि सभी भ्रष्टाचारी दल मेरे खिलाफ उठ खड़े हुए हैं. कौल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसा बयान निंदनीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूंजीपतियों को मोदी सरकार के कार्यकाल में शेल्टर मिला है और आज केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन रखकर रह गई है. जबकि केंद्र सरकार का गरीबों से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार आज विरोधियों को दबाने में ही मगन है और राहुल गांधी की आवाज को भी दबाने में भाजपा षड्यंत्र कर रही है.
![कौल सिंह ठाकुर ने मंडी में की प्रेस कॉन्फ्रेंस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-kaulsingh-attack-on-bjp-avb-hp10010_31032023122459_3103f_1680245699_395.jpg)
![सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर दर्ज हो रहे मामले- कौल सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-kaulsingh-attack-on-bjp-avb-hp10010_31032023122459_3103f_1680245699_757.jpg)
नोटबंदी पर पीएम मोदी को घेरा- कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन वापस लाने का दावा करके रातों-रात नोटबंदी कर दी लेकिन काला धन वापस नहीं आया. मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में विदेशों में काला धन 3 गुना बढ़ गया है, जिस पर आज पीएम क्यों चुप बैठे हैं. आज जो भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसकी आवाज खिलाफ झूठे केस बनाए जाते हैं. बीजेपी सरकार आज विपक्षी दलों सहित मीडिया को भी दबाने की कोशिश कर रही है. कौल सिंह ने कहा कि जब तक राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं हो जाती तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा. कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है, 2024 में केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से बाहर उखाड़ फेंका जाएगा.
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी की लोकप्रियता देख भाजपा बौखलाहट में, अब रच रही षड्यंत्र: चंपा ठाकुर