ETV Bharat / state

Oscars 2023: मंडी से रहा है कार्तिकी गोंजाल्विस का नाता, 'द एलिफेंट विस्परर्स' के लिए मिला अवॉर्ड - Kartiki Gonsalves film The Elephant Whispers

'द एलिफेंट विस्परर्स' को सर्वश्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म श्रेणी में ऑस्‍कर पुरस्‍कार मिला है. जिसकी निर्माता कार्तिकी गोंजाल्विस है. बता दें कि कार्तिकी गोंजाल्विस के पिता ने आईआईटी मंडी में 10 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मंडी से रहा है कार्तिकी गोंजाल्विस का नाता
मंडी से रहा है कार्तिकी गोंजाल्विस का नाता
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 8:40 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 8:51 PM IST

मंडी: अकादमी पुरस्‍कार में भारत की लघु फिल्‍म 'द एलिफेंट विस्परर्स' को सर्वश्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म श्रेणी में ऑस्‍कर पुरस्‍कार मिला है. इस फिल्म की निर्माता कार्तिकी गोंजाल्विस है. कार्तिकी गोंजाल्विस का हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से नाता रहा है. कार्तिकी मंडी में स्थापित आईआईटी के पूर्व डायरेक्टर टीमोथी ए. गोंजाल्विस की बेटी हैं. हालांकि कार्तिकी का यहां कम ही आना-जाना रहा है, लेकिन उनके पिता ने यहां 10 वर्षों तक सेवाएं दी हैं.

अपुष्ट जानकारी के अनुसार कार्तिकी के छायाचित्रों की प्रदर्शनी आईआईटी मंडी में भी लग चुकी है और यहां उन्होंने कुछ लेक्चर भी दिए हैं. हालांकि अब टीमोथी ए. गोंजाल्विस को मंडी छोड़े हुए 5 वर्षों का समय हो गया है और अब उनका यहां आना-जाना काफी कम है. लेकिन जैसे ही ऑस्कर पुरस्कार में कार्तिकी का नाम आया तो पूरे प्रदेश में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि कार्तिकी आईआईटी के पूर्व डायरेक्टर टीमोथी ए.गोंजाल्विस की बेटी हैं. कार्तिकी के बारे में इससे अधिक जानकारी किसी के भी पास मौजूद नहीं है क्योंकि अपने पिता के कार्यकाल के दौरान उनका यहां आना-जाना न के बराबर रहा है.

टीमोथी ए.गोंजाल्विस का संस्थान खड़ा करने में योगदान- प्रो. टीमोथी ए.गोंजाल्विस आईआईटी मंडी में 10 वर्षों तक डायरेक्टर के पद पर कार्यरत रहे. इस संस्थान को खड़ा करने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. जब संस्थान की शुरूआत हुई तो इसका अस्थाई भवन मंडी के कॉलेज परिसर में चला. कमांद कैंपस को बनाने और वहां पर संस्थान को शुरू करवाने में टीमोथी ए.गोंजाल्विस ने अपनी अहम भूमिका निभाई. आज भी संस्थान में उनके नाम को पूरे मान-सम्मान के साथ लिया जाता है और उन्हें यहां की एक विशेष उपाधि भी दी गई है. गोंजाल्विस का पूरा परिवार साउथ का रहने वाला है और अब वे दोबारा वहीं पर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें: आरटीओ रामपुर बोले- इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल पर्यावरण के लिए फायदेमंद और भविष्य के लिए जरूरी

मंडी: अकादमी पुरस्‍कार में भारत की लघु फिल्‍म 'द एलिफेंट विस्परर्स' को सर्वश्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म श्रेणी में ऑस्‍कर पुरस्‍कार मिला है. इस फिल्म की निर्माता कार्तिकी गोंजाल्विस है. कार्तिकी गोंजाल्विस का हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से नाता रहा है. कार्तिकी मंडी में स्थापित आईआईटी के पूर्व डायरेक्टर टीमोथी ए. गोंजाल्विस की बेटी हैं. हालांकि कार्तिकी का यहां कम ही आना-जाना रहा है, लेकिन उनके पिता ने यहां 10 वर्षों तक सेवाएं दी हैं.

अपुष्ट जानकारी के अनुसार कार्तिकी के छायाचित्रों की प्रदर्शनी आईआईटी मंडी में भी लग चुकी है और यहां उन्होंने कुछ लेक्चर भी दिए हैं. हालांकि अब टीमोथी ए. गोंजाल्विस को मंडी छोड़े हुए 5 वर्षों का समय हो गया है और अब उनका यहां आना-जाना काफी कम है. लेकिन जैसे ही ऑस्कर पुरस्कार में कार्तिकी का नाम आया तो पूरे प्रदेश में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि कार्तिकी आईआईटी के पूर्व डायरेक्टर टीमोथी ए.गोंजाल्विस की बेटी हैं. कार्तिकी के बारे में इससे अधिक जानकारी किसी के भी पास मौजूद नहीं है क्योंकि अपने पिता के कार्यकाल के दौरान उनका यहां आना-जाना न के बराबर रहा है.

टीमोथी ए.गोंजाल्विस का संस्थान खड़ा करने में योगदान- प्रो. टीमोथी ए.गोंजाल्विस आईआईटी मंडी में 10 वर्षों तक डायरेक्टर के पद पर कार्यरत रहे. इस संस्थान को खड़ा करने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. जब संस्थान की शुरूआत हुई तो इसका अस्थाई भवन मंडी के कॉलेज परिसर में चला. कमांद कैंपस को बनाने और वहां पर संस्थान को शुरू करवाने में टीमोथी ए.गोंजाल्विस ने अपनी अहम भूमिका निभाई. आज भी संस्थान में उनके नाम को पूरे मान-सम्मान के साथ लिया जाता है और उन्हें यहां की एक विशेष उपाधि भी दी गई है. गोंजाल्विस का पूरा परिवार साउथ का रहने वाला है और अब वे दोबारा वहीं पर चले गए हैं.

ये भी पढ़ें: आरटीओ रामपुर बोले- इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल पर्यावरण के लिए फायदेमंद और भविष्य के लिए जरूरी

Last Updated : Mar 13, 2023, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.