करसोग: जिला मंडी के करसोग में जिला स्तरीय माहुंनाग मेला आज यानी सोमवार से शुरू होगा.5 दिवसीय मेले का आरंभ मूल माहुंनाग की शोभायात्रा के साथ होगा. प्रदेश उच्च न्यायालय ने कुछ शर्तों के साथ ग्राम पंचायत सवा माहुंनाग को स्कूल परिसर में मेला लगाने की अनुमति प्रदान की थी,उसके बाद इस मेले का आयोन किया जा रहा है. 19 मई तक चलने वाले मेले के दौरान कई आयोजन होंगे.
बाहरी राज्यों से लोग पहुंचते दर्शन को: जिला स्तरीय माहुंनाग मेले में बाहरी राज्यों सहित प्रदेश भर से श्रद्धालु देवता के दर्शनों को पहुंचते है. मूल माहुंनाग 15 मई यानी आज दोपहर को बखारी कोठी मंदिर से मेला मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान माहुंनाग की शोभा यात्रा के साथ ही मेले का शुभारंभ होगा. कई राज्यों सहित प्रदेश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए माहुंनाग देवता 5 दिनों तक मेला मैदान में ही रहेंगे. 19 मई को माहुंनाग देवता के वापस बखारी कोठी मंदिर लौटने के साथ ही मेला संपन्न हो जाएगा.
सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन: देश के कई राज्यों के आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरजन के लिए 4 सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों का भी आयोजन होगा. मेले में दुकानें लगाने के लिए कई राज्यों से कारोबारी पहुंचे हैं. इसके अतिरिक्त मेला के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जगह -जगह पर पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे. माहुंनाग मंदिर कमेटी के प्रधान संत राम व ग्राम पंचायत सवा माहुं के प्रधान अमीचंद का कहना है कि माहुंनाग मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.आज मेले का शुभारंभ वन निगम के अध्यक्ष केहर सिंह खाची करेंगे. इस अवसर पर करसोग से विधानसभा चुनाव लड़ चुके महेश राज भी उपस्थित रहेंगे.
ये भी पढ़ें : Karsog Mahunag Fair 2023: 15 मई से शुरू होगा माहुंनाग मेला. सांस्कृतिक संध्याओं का होगा आयोजन