करसोग/मंडी: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन से हर व्यक्ति के रोजगार पर असर पड़ा है . इस संकट के बीच पिछले करीब 25 दिनों से हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, जो आम आदमी की जेब पर बोझ कर रहे हैं. जून के महीने में लगभग प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है. बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ करसोग में भी कांग्रेस पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने रोष प्रकट किया. कांग्रेस पार्टी के प्रधान हेतराम शर्मा ने कहा कि इसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ा है. यही नहीं डीजल की कीमतें बढ़ने से रोजमर्रा की सभी वस्तुएं अब महंगी होंगी, जिससे आने वाले दिनों में आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.
कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश में धीमी पड़ी विकास की रफ्तार को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. हेतराम शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी दिसंबर माह में प्रस्तावित पंचायतीराज चुनाव में सरकार को घेरेगी. पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार अपने ढाई साल के कार्यकाल में प्रदेश का विकास करने में नाकाम साबित हुई है.
भाजपा सरकार के राज में आम आदमी सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है. कांग्रेस पार्टी ने आने वाले पंचायतीराज चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की है, ताकि चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अधिक से अधिक संख्या में जीत हासिल कर सकें.
ये भी पढे़ं: विक्रमादित्य ने सरकार पर साधा निशाना, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का लगाया आरोप