करसोग/मंडी: प्रदेश में डीजल और पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों पर कांग्रेस पार्टी भड़क गई है. करसोग ब्लॉक कांग्रेस पार्टी ने रोष प्रकट करते हुए शुक्रवार को अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी की अध्यक्षता में एसडीएम करसोग के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है. इस मौके पर पूर्व मंत्री मंसाराम भी उपस्थित रहे.
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें बहुत कम हैं, इसके वावजूद केंद्र की भाजपा सरकार ने लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाकर जनता को लूटने का निश्चय कर लिया है.
पेट्रोल पर 70 फीसदी कर लगाकर देश की जनता के ऊपर भारी बोझ डाल दिया है. पार्टी ने केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाई गई कीमतों को जन विरोधी बताया. जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है.
यही नहीं डीजल की कीमतें बढ़ने से रोजमर्रा की सभी वस्तुएं अब और महंगी हो गई हैं. सरकार ने अब भी कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया तो आने वाले दिनों में आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. इसलिए केंद्र सरकार को तुरन्त प्रभाव से काबू पाने के प्रयास करने चाहिए, जिससे आम जनता को कुछ राहत मिल सके.
पूर्व मंत्री मनसाराम ने कहा कि केंद्र में जब भाजपा की सरकार बनी थी तो लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं सस्ता दामों पर उपलब्ध करवाने की बात कही गई थी.
सरकार लगातार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि कर रही है. जिसका असर आम आदमी पर पड़ा है. सरकार पूर्व में रही यूपीए सरकार की तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करे, जिससे आम जनता को राहत मिल सके.
पढ़ें: तंबुओं के नीचे होता है 150 करोड़ का कारोबार, 22 सालों से नहीं बदली सब्जी मंडी की दशा