करसोग: मंडी जिले के करसोग में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में भरे जाने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों को भरने प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक के लिए स्थगित किया गया है. बाल विकास परियोजना अधिकारी विपाशा भाटिया ने बताया कि आवदेन पत्रों की जांच और सत्यापन प्रक्रिया के लिए आगामी तारीख नए सिरे से निर्धारित की जाएगी. जिसके बाद सभी आवेदकों को इस बारे में सूचित किया जाएगा.
करसोग में बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के तहत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में भरे जाने वाले कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों को भरने प्रक्रिया को स्थगित किया गया है. इन पदों को भरने के लिए प्राप्त हुए आवेदनों की जांच व सत्यापन के लिए 21 नवंबर की तारीख निर्धारित की गई थी, जिसे अब अगले आदेशों तक के लिए स्थगित किया गया हैं. ये कार्य एसडीएम करसोग में पूरा किया जाना था.
बाल विकास परियोजना अधिकारी विपाशा भाटिया ने कहा "संबंधित पदों को भरने के लिए आवदेन पत्रों की जांच व सत्यापन प्रक्रिया के लिए आगामी तारीख नए सिरे से निर्धारित की जाएगी, जिसके बाद सभी आवेदकों को इस बारे में सूचित किया जाएगा."
29 पदों के लिए मांगे गए थे आवेदन: करसोग के तहत विभिन्न 29 आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पद भरे जाने थे. इनमें 13 पद आंगनबाडी कार्यकर्ता और 16 पद सहायिकाओं के भरे जाने थे. इन पदों के लिए महिला उम्मीदवारों को 10 नवंबर, 2023 तक सभी दस्तावेजों सहित सादे कागज पर आवेदन मांगे गए थे. 21 नवंबर को एसडीएम ऑफिस में दस्तावेजों की जांच और सत्यापन किया जाना था. इस दिन के लिए आवेदनकर्ता को मूल दस्तावेजों के साथ सुबह 10 बजे एसडीएम ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया था, लेकिन इस प्रकिया को आगामी आदेशों तक के लिए स्थगित किया गया है.
इन आंगनबाड़ी केंद्रों में भरे जाने थे पद: करसोग बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के तहत आंगनबाड़ी केंद्र कुंड, गुजरोधार, कशौहल, भनेरा, कांडी, ममेल, ग्वालपुर, ठहली, नस्वार, भमनाडा, बरोड़, मैहरन, शकरिंडी में कार्यकर्ताओं के 13 पद भरे जाने थे. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र जाच्छ, महासूधार, काहणों, कांडा, कांडी, मझास, शोपा, शिल्लीसेरी, सराहन, मशोग, नराश, मनोला, सांवीधार, बेलूढांक, चेखवा ग्वालपुर में सहायिकाओं के कुल 16 पद भरने के लिए भी आवेदन मांगे गए थे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं के लिए खुशखबरी, खुलेगा नौकरियों का पिटारा, विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे 15 हजार पद