सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल के प्रयासों से 22 वर्ष बाद करगिल में सुंदरनगर के शहीद नरेश कुमार की प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. शहीद सैनिक नरेश कुमार की शहादत को याद करते हुए नगर परिषद सुंदरनगर की ओर से मूर्तिकार विजयराज उपाध्याय से मूर्ति का निर्माण करवाया जा रहा है. वहीं, मूर्तिकार विजयराज उपाध्याय ने कहा कि शहीद नरेश कुमार की 7 फुट लंबी प्रतिमा बनाई जा रही है, जो 15 से 20 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगी.
बता दें कि मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के शहीद नरेश कुमार की शहादत को देखते हुए तत्कालीन सरकार ने नेशनल हाईवे-21 पर स्थित बीबीएमबी चौक को शहीद नरेश चौक का दर्जा दिया था. इसके बाद लगातार शहीद नरेश चौक पर शहीद की प्रतिमा लगाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा मांग की जाती रही थी. इसको देखते हुए 22 वर्ष बाद विधायक राकेश जम्वाल के प्रयासों से शहीद की मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. आपको बता दें कि शहीद नरेश कुमार करगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे.
ये भी पढ़ेंः- रामपुर में सड़क हादसा: एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल