मंडी/सरकाघाट: अपनी बेटी कंगना को केंद्र सरकार के द्वारा सुरक्षा देने के बाद से पिता अमरदीप रनौत और उनके परिवार ने राहत की सांस ली है. उन्होंने कहा कि उनके घर मनाली में पुलिस की तैनाती हो गई है. मनाली में उनके घर के पास पुलिस जवानों की गश्त हो रही है और इसके लिए उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार का आभार जताया है.
कंगना के पिता अमरदीप सिंह ने कहा कि उनकी बेटी ने मुंबई का अपमान नहीं किया है. कंगना मुंबई वापस जाएगी और उसके साथ उसकी बहन रंगोली भी साथ जाएगी. उन्होंने कहा कि शिवसेना के सांसद का कंगना के लिए खिलाफ बयानबाजी करके सही नहीं किया है. कंगना के पिता ने कहा कि उनका साथ देने के लिए वह पूर्व सीएम शांता कुमार, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक कर्नल इंद्र सिंह और अन्य संगठनों का धन्यवाद करते हैं.
बता दें कि सरकाघाट क्षेत्र से संबध रखने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत का घर मनाली और भांबला में भी हैं. पिछले कुछ दिनों से अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत पर कंगना के द्वारा कई खुलासे किए जाने के बाद उनके और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच वाकयुद्ध चल रहा है. इस दौरान राजन सुशांत ने कंगना को कुछ धमकियां दी थी, जिस पर कंगना के परिवार को कंगना की सुरक्षा की चिंता सता रही थी. इस पर कंगना के पिता ने अपनी बेटी के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से सुरक्षा मांगी थी.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को 'Y' श्रेणी की सुरक्षा, अमित शाह का जताया आभार
ये भी पढ़ें: BMC ने कंगना के ऑफिस पर डाली रेड, अभिनेत्री ने कहा: कल बिना नोटिस ढहा देंगे मेरी मेहनत