ETV Bharat / state

मुंबई के लिए रवाना हुई कंगना रनौत, ट्वीट कर लिखा: ना डरूंगी, ना झुकूंगी - कंगना न्यूज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की कोरोना जांच में दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग बलद्वाड़ा की टीम ने इनके भांबला स्थित घर पर पहुंच कर इनका सैंपल लिया था. जिसकी रिपोर्ट देश शाम को आई. बता दें कि इससे पहले मनाली में कंगना का कोरोना सैंपल लिया गया था जो कि जांच में फेल हो गया था. वहीं, अब कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई हैं.

Kangana Ranaut left for Mumbai
फोटो.
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 10:59 AM IST

मंडी: मंगलवार शाम कंगना रनौत मंडी के अपने पैतृक घर पहुंची. जहां उनका दोबारा से कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. स्वास्थ्य विभाग बलद्वाड़ा की टीम ने इनके भांबला स्थित घर पर पहुंच कर इनका सैंपल लिया. जिसकी रिपोर्ट देर रात को आई. जिसमें कंगना निगेटिव पाई गई हैं.

बता दें कि इससे पहले मनाली में कंगना का कोरोना सैंपल लिया गया था जो कि जांच में फेल हो गया था. हालांकि कंगना की बहन रंगोली और उनकी सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. कंगना रनौत का आज मुंबई जाने का कार्यक्रम है.

वीडियो.

अभी तक फिलहाल कंगना अपने पैतृक घर ही थीं. जहां से वो अभी कुछ समय पहले ही गाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. कंगना ने घर से निकलने के बाद एक ट्वीट भी किया कि जिसमें उन्होंने लिखा कि ''रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है. दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी'' गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी''.

  • रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूँगी ना डरूंगी, ना झुकूँगी। गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी🙏

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, कंगना ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ''ये मुंबई में मेरा घर है, मैं मानती हूँ महाराष्ट्रा ने मुझे सब कुछ दिया है, मगर मैंने भी महाराष्ट्रा को अपनी भक्ति और प्रेम से एक ऐसी बेटी की भेंट दी है जो महाराष्ट्रा शिवाजी महाराज की जन्मभूमि में स्त्री सम्मान और अस्मिता के लिए अपना खून भी दे सकती हैं, जय महाराष्ट्रा''.

  • ये मुंबई में मेरा घर है,मैं मानती हूँ महाराष्ट्रा ने मुझे सब कुछ दिया है, मगर मैंने भी महाराष्ट्रा को अपनी भक्ति और प्रेम से एक ऐसी बेटी की भेंट दी है जो महाराष्ट्रा शिवाजी महाराज की जन्मभूमि में स्त्री सम्मान और अस्मिता केलिए अपना ख़ून भी दे सकती है, जय महाराष्ट्रा 🙏 pic.twitter.com/BfBtaQ2CR0

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें मंगलवार दोपहर को कंगना अपने परिवार के साथ Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा के साथ अपने मनाली वाले घर से मंडी स्थित अपने पैतृक आवास के लिए निकली थी. शाम को कोरोना सैंपल फेल होने के बाद कंगना के मुंबई जाने पर संशय खड़ा हो गया था, लेकिन रात को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कंगना के घर पहुंचकर दोबारा उनका सैंपल लिया. जिसकी रिपोर्ट देर रात निगेटिव आई.

मंडी: मंगलवार शाम कंगना रनौत मंडी के अपने पैतृक घर पहुंची. जहां उनका दोबारा से कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. स्वास्थ्य विभाग बलद्वाड़ा की टीम ने इनके भांबला स्थित घर पर पहुंच कर इनका सैंपल लिया. जिसकी रिपोर्ट देर रात को आई. जिसमें कंगना निगेटिव पाई गई हैं.

बता दें कि इससे पहले मनाली में कंगना का कोरोना सैंपल लिया गया था जो कि जांच में फेल हो गया था. हालांकि कंगना की बहन रंगोली और उनकी सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई. कंगना रनौत का आज मुंबई जाने का कार्यक्रम है.

वीडियो.

अभी तक फिलहाल कंगना अपने पैतृक घर ही थीं. जहां से वो अभी कुछ समय पहले ही गाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. कंगना ने घर से निकलने के बाद एक ट्वीट भी किया कि जिसमें उन्होंने लिखा कि ''रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है. दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी'' गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी''.

  • रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूँगी ना डरूंगी, ना झुकूँगी। गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी🙏

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, कंगना ने एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ''ये मुंबई में मेरा घर है, मैं मानती हूँ महाराष्ट्रा ने मुझे सब कुछ दिया है, मगर मैंने भी महाराष्ट्रा को अपनी भक्ति और प्रेम से एक ऐसी बेटी की भेंट दी है जो महाराष्ट्रा शिवाजी महाराज की जन्मभूमि में स्त्री सम्मान और अस्मिता के लिए अपना खून भी दे सकती हैं, जय महाराष्ट्रा''.

  • ये मुंबई में मेरा घर है,मैं मानती हूँ महाराष्ट्रा ने मुझे सब कुछ दिया है, मगर मैंने भी महाराष्ट्रा को अपनी भक्ति और प्रेम से एक ऐसी बेटी की भेंट दी है जो महाराष्ट्रा शिवाजी महाराज की जन्मभूमि में स्त्री सम्मान और अस्मिता केलिए अपना ख़ून भी दे सकती है, जय महाराष्ट्रा 🙏 pic.twitter.com/BfBtaQ2CR0

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें मंगलवार दोपहर को कंगना अपने परिवार के साथ Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा के साथ अपने मनाली वाले घर से मंडी स्थित अपने पैतृक आवास के लिए निकली थी. शाम को कोरोना सैंपल फेल होने के बाद कंगना के मुंबई जाने पर संशय खड़ा हो गया था, लेकिन रात को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कंगना के घर पहुंचकर दोबारा उनका सैंपल लिया. जिसकी रिपोर्ट देर रात निगेटिव आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.