मंडी: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहां केंद्र व प्रदेश सरकार अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रही हैं. वहीं विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ आम लोग और बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी अपना सहयोग प्रदान कर इस संकटकाल में सहायता व सेवा कर रहे हैं.
कोरोना के खिलाफ जंग में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी पीएम केयर्स फंड में 25 लाख रुपये बतौर सहायता राशि प्रदान की है. कोरोना संक्रमण से बचाव के पुण्य कार्य में कंगना की माता आशा ने भी अपनी एक महीने की पेशन पीएम केयर्स फंड में दान की.
इतना ही नहीं कंगना ने लॉकडाउन के चलते रोजी-रोटी के लिए मोहताज दैनिक वेतन भोगी मजदूरों को राशन भी उपलब्ध करवाया. इसकी घोषणा कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से टवीट कर साझा की.
ये भी पढ़ें: MC शिमला देगा सफाई कर्मियों को एक माह का मुफ्त राशन, 1500 प्रोत्साहन राशि
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत जिला मंडी के भांबला की रहने वाली है और अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत उन्होंने बॉलीवुड में एक ऊंचा मुकाम हासिल किया है.
-
Kangana Ranaut actor and director multiple national awards winner at the age of 32 on the eve of Republic Day 2020 awarded with Padma Shri one of the highest honours in the country...🙏 pic.twitter.com/iLmUmZVL3E
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Kangana Ranaut actor and director multiple national awards winner at the age of 32 on the eve of Republic Day 2020 awarded with Padma Shri one of the highest honours in the country...🙏 pic.twitter.com/iLmUmZVL3E
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 25, 2020Kangana Ranaut actor and director multiple national awards winner at the age of 32 on the eve of Republic Day 2020 awarded with Padma Shri one of the highest honours in the country...🙏 pic.twitter.com/iLmUmZVL3E
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) January 25, 2020
कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि कंगना ने पीएम केयर्स फंड में 25 लाख रुपये और दैनिक वेतन भोगी परिवारों को राशन का योगदान किया है. उन्होंने सभी लोगों से एक साथ खड़े होने और जो सहायता हो सके वह करने की अपील की है.