ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप व स्कूल को चपेट में लेने वाली थी जंगल की आग, मधुमक्खियों की 100 पेटियां बनी शिकार

जोगिंद्रनगर में जंगल में आग भड़कने से एक पेट्रोल पंप व स्कूल भवन इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

जंगल में भड़की आग
author img

By

Published : May 30, 2019, 7:11 PM IST

मंडी: बढ़ती गर्मी के साथ प्रदेश के जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में जंगल में आग भड़कने से मधुमक्खियों की करीब 100 पेटियां जल कर राख हो गई. वहीं, एक पेट्रोल पंप आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचा.

jungle fire
पेट्रोल पंप के पास जंगल में भड़की आग

जानकारी के मुताबिक जोगिंद्रनगर-बैजनाथ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बैदनी नाले के पास जंगलों में गुरुवार दोपहर को अचानक आग भड़क गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. जंगल की बढ़ती आग से सड़क किनारे पेट्रोल पंप के चपेट में आने का खतरा बढ़ गया.

jungle fire
जंगल में भड़की आग

पढ़ें- मंडी पुलिस की SIU टीम को कामयाबी, चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

द्राहल के जंगल आग लगने से लुधियाना के कारोबारी जगजीत सिंह द्वारा शहद तैयार करने के लिए रखे गए 250 मधुमक्खियों की पेटियों में से 100 पेटियां जल कर राख हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बची 150 पेटीयों को बचा लिया. अग्निकांड में अब तक करीब 50 हजार रुपये का नुकसान आंका जा रहा है. वहीं, जंगल की आग धंरू मिडल स्कूल तक भी पहुंचने वाली थी. जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया.

jungle fire
जंगल में भड़की आग

गौर हो कि बीते दिन ही नाचन वन मंडल के तहत पठान के जंगल में भी बुधवार दोपहर बाद अचानक आग भड़क गई थी. अग्निकांड में एक बाइक और स्कूटी जलकर राख हो गए, जबकि गांव बाल-बाल बचा. हिमाचल में हर साल जंगलों में आग से करोड़ों रुपये की वन संपदा और जीव-जंतु खत्म हो जाते हैं.

पढ़ें- जंगल में आग लगने से 2 वाहन जलकर राख, वन संपदा को भी पहुंचा नुकसान

मंडी: बढ़ती गर्मी के साथ प्रदेश के जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में जंगल में आग भड़कने से मधुमक्खियों की करीब 100 पेटियां जल कर राख हो गई. वहीं, एक पेट्रोल पंप आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचा.

jungle fire
पेट्रोल पंप के पास जंगल में भड़की आग

जानकारी के मुताबिक जोगिंद्रनगर-बैजनाथ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बैदनी नाले के पास जंगलों में गुरुवार दोपहर को अचानक आग भड़क गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और जंगल को अपनी चपेट में ले लिया. जंगल की बढ़ती आग से सड़क किनारे पेट्रोल पंप के चपेट में आने का खतरा बढ़ गया.

jungle fire
जंगल में भड़की आग

पढ़ें- मंडी पुलिस की SIU टीम को कामयाबी, चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

द्राहल के जंगल आग लगने से लुधियाना के कारोबारी जगजीत सिंह द्वारा शहद तैयार करने के लिए रखे गए 250 मधुमक्खियों की पेटियों में से 100 पेटियां जल कर राख हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से बची 150 पेटीयों को बचा लिया. अग्निकांड में अब तक करीब 50 हजार रुपये का नुकसान आंका जा रहा है. वहीं, जंगल की आग धंरू मिडल स्कूल तक भी पहुंचने वाली थी. जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया.

jungle fire
जंगल में भड़की आग

गौर हो कि बीते दिन ही नाचन वन मंडल के तहत पठान के जंगल में भी बुधवार दोपहर बाद अचानक आग भड़क गई थी. अग्निकांड में एक बाइक और स्कूटी जलकर राख हो गए, जबकि गांव बाल-बाल बचा. हिमाचल में हर साल जंगलों में आग से करोड़ों रुपये की वन संपदा और जीव-जंतु खत्म हो जाते हैं.

पढ़ें- जंगल में आग लगने से 2 वाहन जलकर राख, वन संपदा को भी पहुंचा नुकसान

Intro:मंडी। गर्मियों में हिमाचल के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। वीरवार को मंडी जिले के जोगेंद्रनगर में जंगल में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और पूरी जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, एक अन्य घटना में 100 पेटियां मधुमक्खी भी राख हो गई।


Body:जोगिंद्रनगर बैजनाथ राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर यहां से लगभग चार किलोमीटर दूर बैदनी नाले के पास अचानक दिन के समय आग भड़क गई और देखते ही देखते उसने जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते वहां पर एचपी पेट्रोल पम्प को खतरा हो गया था। लेकिन बाद में स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, द्राहल के जंगल आग लगने से लुधियाना के करोबारी जगजीत सिंह द्वारा शहद तैयार करने को रखे 250 मधुमखियों की पेटियों में से 100 पेटियां जल कर राख हो गई। दमकल विभाग द्वारा लोगों के सहयोग से बची 150 पेटीयों को बचा लिया गया। इस हादसे में मधुमखियां भी जल गई। इस घटना में करीब 50 हजार का नुक्सान बताया जाता है। धंरू मिडल स्कूल के पास जंगल में आग लग गई। घटना के वक़्त छात्र स्कूल में पढ रहे थे। आग स्कूल तक पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया। गौरतलब है कि बीते दिन ही नाचन वन मंडल के तहत पठान के जंगल में भी बुधवार दोपहर बाद अचानक आग भड़क गई थी आग से एक बाइक और स्कूटी जलकर राख हो गए, जबकि गांव बाल-बाल बचा। हिमाचल में हर साल जंगलों में आग से करोड़ों रुपये की वन संपदा और जीव-जंतु खत्म हो जाते हैं। 


Conclusion:नोट photo through e mail.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.