ETV Bharat / state

करसोग की 'जुगनी' ने किसानों को किया मालामाल, फाइव स्टार होटल में अमीरों की थाली का बढ़ा रही जायका - मंडी जुगनी न्यूज

करसोग में बड़े स्तर पर पैदा होने वाली जुगनी फाइव स्टार होटल में अमीरों की थाली का बड़ा रही जायका, किसान अब तक औसतन 40 से 50 हजार की कमाई कर चुके हैं.

करसोग में 'जुगनी' ने किसानों को किया मालामाल
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 10:30 AM IST

Updated : Sep 1, 2019, 11:32 AM IST

मंडी: मौसम की बेरुखी ने इस बार भले ही हिमाचल को मायूस किया हो, लेकिन सब्जियों के मिल रहे अच्छे भाव ने किसानों को इस बार मालामाल कर दिया है. करसोग में बड़े स्तर पर पैदा होने वाली ऐसी ही एक सब्जी जुगनी है. ये सब्जी घरद्वार पर ही 70 से 90 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है. अधिकतर खरीफ सीजन में उगाई जाने वाली जुगनी इन दिनों दिल्ली सहित बड़े शहरों में अधिक मांग है, यहां फाइव स्टार होटलों में जुगनी अमीरों की थाली का जायका बढ़ा रही है.

महंगे रेट में बिक रही जुगनी से हर किसान ने अब तक औसतन 40 से 50 हजार की कमाई कर चुका है. आने वाले दिनों में मौसम ने साथ दिया और मंडी में भाव स्थिर रहे तो अक्टूबर तक चलने वाले इस सीजन में अभी किसानों की अच्छी खासी कमाई हो सकती है.

वीडियो.

मैहरन के प्रगतिशील किसान भीम सिंह बाबा का कहना है कि व्यापारी गांव में पहुंच कर जुगनी खरीद रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार जुगनी से किसानों अच्छी आय आ रही है. रेट अच्छा मिलने के कारण अब तर हर किसान 30 से 50 हजार तक की कमाई कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लगातार हुई भारी बारिश से आधी फसल जरूर बर्बाद हुई है, लेकिन जुगनी के अच्छे भाव ने इसकी कसर पूरी कर दी है.

करसोग में उगाई जा रही जुगनी की मांग इन दिनों बड़े-बड़े शहरों में काफी अधिक है. जुगनी को बॉक्स में पैक कर सीधे दिल्ली भेजा जा रहा है. जुगनी एक्सपोर्ट करके किसानों को अच्छे रेट मिल रहे हैं. यही नहीं बड़े-बड़े शहरों में लगातार बढ़ रही जुगनी की मांग, जुगनी करसोग क्षेत्र में पैदा की जाने वाली एक प्रमुख फसल बन गई है. जिससे पिछले कुछ सालों में यहां के किसानों की आर्थिकी दशा अच्छी हुई है.

मंडी: मौसम की बेरुखी ने इस बार भले ही हिमाचल को मायूस किया हो, लेकिन सब्जियों के मिल रहे अच्छे भाव ने किसानों को इस बार मालामाल कर दिया है. करसोग में बड़े स्तर पर पैदा होने वाली ऐसी ही एक सब्जी जुगनी है. ये सब्जी घरद्वार पर ही 70 से 90 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है. अधिकतर खरीफ सीजन में उगाई जाने वाली जुगनी इन दिनों दिल्ली सहित बड़े शहरों में अधिक मांग है, यहां फाइव स्टार होटलों में जुगनी अमीरों की थाली का जायका बढ़ा रही है.

महंगे रेट में बिक रही जुगनी से हर किसान ने अब तक औसतन 40 से 50 हजार की कमाई कर चुका है. आने वाले दिनों में मौसम ने साथ दिया और मंडी में भाव स्थिर रहे तो अक्टूबर तक चलने वाले इस सीजन में अभी किसानों की अच्छी खासी कमाई हो सकती है.

वीडियो.

मैहरन के प्रगतिशील किसान भीम सिंह बाबा का कहना है कि व्यापारी गांव में पहुंच कर जुगनी खरीद रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार जुगनी से किसानों अच्छी आय आ रही है. रेट अच्छा मिलने के कारण अब तर हर किसान 30 से 50 हजार तक की कमाई कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लगातार हुई भारी बारिश से आधी फसल जरूर बर्बाद हुई है, लेकिन जुगनी के अच्छे भाव ने इसकी कसर पूरी कर दी है.

करसोग में उगाई जा रही जुगनी की मांग इन दिनों बड़े-बड़े शहरों में काफी अधिक है. जुगनी को बॉक्स में पैक कर सीधे दिल्ली भेजा जा रहा है. जुगनी एक्सपोर्ट करके किसानों को अच्छे रेट मिल रहे हैं. यही नहीं बड़े-बड़े शहरों में लगातार बढ़ रही जुगनी की मांग, जुगनी करसोग क्षेत्र में पैदा की जाने वाली एक प्रमुख फसल बन गई है. जिससे पिछले कुछ सालों में यहां के किसानों की आर्थिकी दशा अच्छी हुई है.

Intro:प्रगतिशील किसान भीम सिंह बाबा का कहना है कि व्यापारी गांव में पहुंच कर जुगनी खरीद रहे है। उनका कहना है कि इस बार जुगनी से किसानों अच्छी आय हो रही है। रेट अच्छा मिलने से हर किसान अभी तक 30 से 50 हजार की कमाई कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लगातार हुई भारी बारिश से आधी फसल जरूर बर्बाद हुई है, लेकिन अच्छे भाव भाव ने कसर पूरी कर दी है। Body:करसोग में किसानों को इस सब्जी ने किया मालामाल, फाइव स्टार होटलों में अमीरों की थाली का बड़ा रही जायका
करसोग
मौसम की बेरुखी ने इस बार भले ही कुछ मायूस किया हो, लेकिन सब्जियों के मिल रहे अच्छे भाव ने किसानों को इस बार मालामाल कर दिया हैं। करसोग में बड़े स्तर पर पैदा होने वाली ऐसी ही एक सब्जी जुगनी है। ये सब्जी घरद्वार पर ही 70 से 90 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। अधिकतर खरीफ सीजन में उगाई जाने वाली जुगनी इन दिनों दिल्ली सहित बड़े शहरों में अधिक मांग है, यहां फाइव स्टार होटलों में जुगनी अमीरों की थाली का जायका बड़ा रही है। ऐसे में महंगे रेट बिक रही जुगनी से हर किसान अब तक औसतन 40 से 50 हजार की कमाई कर चुका है। आने वाले दिनों में मौसन ने साथ दिया और मंडी में भाव स्थिर रहे तो अक्टूबार तक चलने वाले इस सीजन में अभी किसानों की अच्छी खासी कमाई हो सकती है। मैहरन के प्रगतिशील किसान भीम सिंह बाबा का कहना है कि व्यापारी गांव में पहुंच कर जुगनी खरीद रहे है। उनका कहना है कि इस बार जुगनी से किसानों अच्छी आय हो रही है। रेट अच्छा मिलने से हर किसान अभी तक 30 से 50 हजार की कमाई कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लगातार हुई भारी बारिश से आधी फसल जरूर बर्बाद हुई है, लेकिन अच्छे भाव भाव ने कसर पूरी कर दी है।

बड़े शहरों में अधिक मांग, भेजी जाती है सीधे दिल्ली:
करसोग में उगाई जा रही जुगनी की मांग इन दिनों बड़े बड़े शहरों में अधिक है। इसलिए यहां से जुगनी को बॉक्स में पैक कर सीधे दिल्ली भेजा जा रहा है। जहां जुगनी की अधिक खपत है। जिससे किसानों को अच्छे रेट मिल रहे हैं। यही नहीं बड़े शहरों में लगातार बढ़ रही मांग से बरसात के दिनों में जुगनी करसोग क्षेत्र में पैदा की जाने वाली एक प्रमुख फसल बन गई है। जिससे पिछले कुछ सालों में यहां के किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ हुई है।Conclusion:प्रगतिशील किसान भीम सिंह बाबा का कहना है कि व्यापारी गांव में पहुंच कर जुगनी खरीद रहे है। उनका कहना है कि इस बार जुगनी से किसानों अच्छी आय हो रही है। रेट अच्छा मिलने से हर किसान अभी तक 30 से 50 हजार की कमाई कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों लगातार हुई भारी बारिश से आधी फसल जरूर बर्बाद हुई है, लेकिन अच्छे भाव भाव ने कसर पूरी कर दी है।
Last Updated : Sep 1, 2019, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.