मंडी: मंडी जिले की जोगिंदर नगर सीट हिमाचल की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है. विधानसभा चुनाव 2022 में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है. यहां भाजपा ने प्रकाश राणा को चुनावी दंगल में उतारा है और कांग्रेस ने ठाकुर सुरेंद्र पॉल पर भरोसा जताया है. बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों की ही अच्छी पकड़ है. इसके अलावा यहां निर्दलीय उम्मीदवार भी समीकरण को बिगाड़ेंगे. हालांकि मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है. 12 नवंबर को हुए मतदान में जोगिंदर नगर सीट पर 69.01 फीसदी मतदान हुआ है. (Jogindernagar Assembly Seat)
कौन है भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राणा: 60 वर्षीय प्रकाश राणा 2017 का चुनाव जीत चुके हैं. 2017 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जोगिंदर नगर इकलौता ऐसा विधानसभा क्षेत्र था जहां से स्वतंत्र उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज की थी. जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार (Joginder Nagar Assembly Constituency) के तौर पर प्रकाश राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को भारी मतों के माध्यम से हराया था. वहीं, कुछ माह पूर्व ही जोगिंदर नगर हलके के विधायक प्रकाश राणा विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. जिसके बाद भाजपा ने 2022 विधानसभा चुनाव में प्रकाश राणा को ही टिकट देकर उन पर भरोसा जताया.
कौन है कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पॉल: 62 साल के सुरेंद्र पॉल हिमाचल की राजनीति की अच्छी समझ रखते हैं. ठाकुर सुरेंद्र पॉल अब तक दो चुनाव लड़ चुके हैं और 2003 में वह जोगिंदर नगर सीट से विजेता रहे थे. इस बार फिर कांग्रेस ने उन पर विश्वास जताया है. ये देखना काफी दिलचस्प होगा की सुरेंद्र पॉल क्या भाजपा को पटखनी देने में कामयाब होंगे या नहीं.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं दोनों प्रत्याशी: भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राणा के पास 17 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं, इन पर कोई भी देनदारी नहीं है. बात करें कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पॉल की तो सुरेंद्र पॉल 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं और उन पर 14 लाख से ज्यादा की देनदारी है. वहीं, दोनों ही प्रत्यशियों ने दसवीं तक की शिक्षा ग्रहण की है.
जोगिंदर नगर सीट पर कुल 11 प्रत्याशी: जोगिंदर नगर सीट पर कुल 11 उम्मीदवार हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 8 दिसंबर को सामने आएगा. बता दें कि भाजपा से प्रकाश राणा, कांग्रेस से ठाकुर सुरेंद्र पॉल, सीपीआईएम से कुशल भारद्वाज, बीएसपी से नरेंद्र कुमार, आम आदमी पार्टी से रविंद्र पाल सिंह, आरडीएफ से कमल कांत, आरएलएनपी से मेहरचंद, बतौर उम्मीदवार खड़े हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवारों में संजीव भंडारी, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, कुलभुषण और बाबा लाल गिरी भी शामिल है.
जोगिंदर नगर सीट पर जनता के मुद्दे: इस क्षेत्र की दो जिलों कुल्लू व कांगड़ा के साथ सीमाएं लगती हैं. यहां पर शानन पावर प्रोजेक्ट अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ है. इस पावर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में सामग्री पहुंचाने के लिए पठानकोट जोगिंदर नगर नैरोगेज ट्रैक का निर्माण 1927 में शुरू किया गया था. वर्ष 1929 में ही अंग्रेजों ने पठानकोट से जोगिंदर नगर तक 1 साल के भीतर कहीं छोटे बड़े पुलों का निर्माण कर रेल लाइन बिछा दी और रेल गाड़ी भी चला दी थी. मंडी जिले में जोगिंद्रनगर ही ऐसा क्षेत्र है जहां तक रेल आती है. इस नैरो गेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज करने के लिए कई बार आवाज (Joginder Nagar Assembly Constituency issues) उठ चुकी है. अंग्रेजी हुकूमत के बाद भारत की सरकार आज तक इस रेल लाइन को 1 इंच भी आगे नहीं बढ़ा सकी है. वहीं, बेरोजगारी, महंगाई, सड़कों का अभाव, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के साथ साथ कई मुलभूत सुविधाओं की मांग यहां की जनता को है.
पिछले चुनाव के नतीजेः वर्ष 1972 के विधानसभा चुनावों में यहां से प्रकाश चंद्र कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. 1972 में गुलाब सिंह जनता पार्टी, 1982 में गुलाब सिंह निर्दलीय, 1985 में रतनलाल निर्दलीय, 1990 में गुलाब सिंह ठाकुर कांग्रेस, 1993 में गुलाब सिंह ठाकुर कांग्रेस, 1998 में गुलाब सिंह ठाकुर कांग्रेस, 2003 में सुरेंद्र पॉल, 2007 में गुलाब सिंह ठाकुर 2012 में गुलाब सिंह ठाकुर व 2017 में प्रकाश राणा निर्दलीय विधायक यहां से चुने गए थे. 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जीवन लाल ठाकुर व भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था. 2017 के चुनावों में पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस के जीवन लाल ठाकुर तीसरे स्थान व भारतीय जनता पार्टी के गुलाब सिंह ठाकुर इन चुनावों में दूसरे स्थान पर रहे थे. इस चुनाव में राणा ने भाजपा प्रत्याशी गुलाब सिंह ठाकुर को 6635 मतों से हराकर, बड़ा सियासी उलटफेर कर दिया था.
ये भी पढ़ें: 3 बार चुनाव हारे चंद्रशेखर या पहली बार किस्मत आजमा रहे रजत ठाकुर.. कौन मारेगा धर्मपुर सीट की बाजी ?