मंडी: जिला मंडी के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले घौड़ गांव निवासी जितेश कुमार को गृहमंत्री पुलिस पदक मिलने जा रहा है. यह पदक उन्हें वर्ष 2017-18 में पुलिस प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया जा रहा है.
हिमाचल प्रदेश से इस बार यह पदक प्राप्त करने वाले जितेश इकलौते शख्स बताए जा रहे हैं. जितेश ने वर्ष 2006 में अपने करियर की शुरुआत हिमाचल पुलिस से की. उन्होंने तीन वर्षों तक हिमाचल पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल अपनी सेवाएं दी.
इस दौरान उन्होंने थर्ड बटालियन पंडोह, पुलिस मुख्यालय शिमला और वायरलेस मुख्यालय शिमला में अपनी सेवाएं दी. इसी दौरान उन्होंने सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर की परीक्षा को उतीर्ण कर लिया. सीआरपीएफ में उत्कृष्ट सेवाएं देने के चलते उन्हें इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन मिली.
वर्ष 2017-18 में जो ट्रेनिंग हुई उसमें जितेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसी के लिए उन्हें गृहमंत्री पुलिस पदक के सम्मान के लिए चयनित किया गया है. यह पदक जितेश को 26 जनवरी 2020 को दिया जाएगा. गृह मंत्रालय के पास इसके लिए 560 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 245 पुलिस अधिकारियों का चयन किया गया है.
जितेश की शुरुआती पढ़ाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल चैकी चंद्राहण से हुई. इसके बाद जितेश ने पॉलिटेक्निक कॉलेज सुंदरनगर, वल्लभ महाविद्यालय मंडी और कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से अपनी आगे की पढ़ाई की. जितेश के पिता सुखराम भारतीय सेना से रिटायर हुए हैं, जबकि माता गृहणी हैं.
जितेश का छोटा भाई खुशहाल भी सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन दिनों जितेश झारखंड राज्य के रांची में हैं. जितेश ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत और माता-पिता को दिया है. जितेश का कहना है कि भविष्य में भी वह अपने काम को इसी निष्ठा से करते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः प्रदेशवासियों को पटवारियों के चक्कर से मिलेगा छुटकारा, एक क्लिक पर मिलेंगे जमीन संबंधी दस्तावेज