मंडी/सुंदरनगर: राम हनुमान सेवा समिति महादेव चौक की ओर से धनोटू-बग्गी के किनारे जेसीबी लगा कर भांग के सैकड़ों पौधों को नष्ट किया गया. भांग के पौधे लगभग 2 बीघा जमीन में उगे थे जिन्हें जेसीबी के माध्यम से उखाड़ा गया है.
जानकारी देते हुए समिति के संयोजक ठाकुर तारा ने बताया की हिमाचल प्रदेश में नशे के साथ कई लोगों के घर उजड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही गर्मी शुरू होती हैं तो भांग के पौधे कई जगहों पर खुद ही उग जाते हैं जिसके लिए समिति द्वारा धनोटु-बग्गी मार्ग के किनारे उगे सैकड़ों भांग के पौधों को सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए जेसीबी मशीन के माध्यम से नष्ट किया गया.
ठाकुर तारा ने कहा की इस का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के साथ-साथ नशे के विरुद्ध एक जमीनी स्तर का अभियान है. अगर भांग के पौधे क्षेत्र में नहीं रहेंगे तो नशे का उत्पादन नहीं होगा और साथ में हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य भी बचेगा.
उन्होंने गांव वासियों और सभी लोगों से इस अभियान के लिए सहयोग भी मांग की है. इस कड़ी के तहत संयोजक ठाकुर तारा ने इस तरह के नशा नाश अभियान का क्रेडिट समिति के पदाधिकारियों को दिया और कहा कि युवा पीढ़ी बचेगी तभी देवभूमि बचेगी.