करसोग: उपमंडल में दूरदराज के दो गांव के लोगों को अब जल्द ही बस सुविधा मिल सकती है. इसके लिए रोड इंस्पेक्शन ज्वाइंट कमेटी बुधवार को अलसिंडी से जस्सल और रौडीधार से तलेहन सड़क का निरीक्षण करेगी. एसडीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी सड़क पर एचआरटीसी बस का ट्रायल करेगी.
जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. यहां से स्वीकृति मिलते ही दोनों ही सड़कों पर परिवहन निगम बस सेवा शुरू करेगा. ऐसे में इन दोनों की क्षेत्रो की जनता को बड़ी सुविधा मिलेगी. सबसे पहले सुबह अलसिंडी से वाया धुन्धन होकर जस्सल के लिए बस का ट्रायल किया जाएगा.
हालांकि, पिछली सरकार में अलसिंडी से धुन्धन के लिए बस ट्रायल किया हो चुका है, लेकिन इसके बाद अभी तक बस सेवा शुरू नहीं हुई है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि इस बार पहले वाली लापरवाही नहीं दोहराई जाएगी. इसके अतिरिक्त रौडीधार से दूरदराज के गांव तलेहन के लिए बस ट्रायल होगा.
अभी तक रौडीधार तक ही मिल रही बस सुविधा
अभी तत्तापानी से रौडीधार तक ही लोगों को बस सुविधा दी जा रही है. इसके आगे अब बस योग्य सड़क का कार्य पूरा होने के बाद तलेहन और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाली जनता बस सेवा को आगे बढ़ाए जाने की माग कर रही है.
जनता की इस डिमांड को देखते हुए बस ट्रायल का निर्णय लिया गया है. ताकि तलेहन गांव तक बस सेवा को बढ़ाया जा सके. बता दें कि तलेहन गांव आजादी के सात दशक बाद सड़क सुविधा से जुड़ा है. अभी तक सड़क सुविधा न होने से यहां के लोग बहुत परेशानियों भरा जीवन जीने को मजबूर थे.
जल्द होगा एचआरटीसी बस का ट्रायल
ऐसे में लोग बस ट्रायल को लेकर काफी उत्साहित हैं. एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि जस्सल और तलेहन सड़क का संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान एचआरटीसी की बस का भी ट्रायल होगा. जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी.