मंडी: शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर श्री जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मांडव्य कला मंच के सहयोग से इस वर्ष भी विशाल जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ विख्यात स्टार गायकों ने भी हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में 15 भेड़-बकरियों की चोरी का मामला, मंडी से चौथा आरोपी गिरफ्तार
इस मौके पर सभी ने पंडाल में लगाई गई झांकियों का अवलोकन कर बाल गोपाल के झूलाया और पूजा अर्चना की. चंबा से आए भजन संध्या के स्टार सिंगर काकू राम ठाकुर ने संध्या में खूब समा बांधा. अपने अलग अंदाज में काकू राम ठाकुर ने गणेश वंदना के बाद एक से बढ़कर एक भजन और भेंटों के साथ संध्या को यादगार बना दिया.
कार्यक्रम में रात 12 बजे पूजा अर्चना के साथ बाल गोपाल को झूला झुलाने के बाद वहां उपस्थित दर्शकों को मेवा और प्रसाद भी बांटा गया.