मंडीः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की विवादित टिप्पणी पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अमर्यादित भाषा पर परहेज रखने की सभी को जरूरत है. किसी की भावनाओं को आहत करना मकसद नहीं है. उन्होंने दोनों दलों के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मंच से मर्यादा में रहकर ही टिप्पणी की जानी चाहिए. द्रंग विधानसभा के शिवाबदार में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत की.
उन्होंने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती ने पहले ही मंच से अपनी भावनाओं को साफ कर दिया था. उन्होंने फेसबुक पोस्ट को पढ़ा. फिर भी यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो उनका भी सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में चुनाव आयोग ने जो कार्रवाई उचित समझी वो की है. आयोग का नोटिस मिला है, जिसका पार्टी जवाब दे रही है.
सीएम ने कहा कि आने वाले समय पर इन सब पर परहेज की आवश्यकता है. हमारी ही पार्टी को नहीं, दूसरी पार्टी को भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि धार्मिक व सामाजिक संगठनों की कार्यप्रणाली को लेकर हमारा सम्मान है. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना मकसद नहीं है.
पूर्व मंत्री व विधायक अनिल शर्मा को लेकर अनिल शर्मा के बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि मामले में जो बातें होनी थी वह हो चुकी हैं. अब इस पर अधिक कुछ कहना नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रचार चल रहा है, ऐसे में चुनावी प्रचार के बीच बाकी चीजों का महत्व नहीं है.
बता दें कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की विवादित टिप्पणी का प्रदेश भर में कांग्रेस विरोध कर रही है और माफी की मांग की जा रही है. मामले में चुनाव आयोग ने भी सत्ती को नोटिस थमाया है. कांग्रेस ने सत्ती के पुतले जलाकर भी विरोध जताया है. इस बीच सीएम जयराम ठाकुर ने सभी दलों के नेताओं को अमर्यादित भाषा से बचने की सलाह दी है.