मंडी: बाढ़ के मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के विवादित बयान पर हिमाचल के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जोरदार पलटवार किया है. जयराम ठाकुर ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को मुख्यमंत्री के तौर पर संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि जब भगवंत मान एक कलाकार थे तो इस प्रकार की बात करना ठीक थी, लेकिन अब भगवंत मान संवैधानिक पद पर आसीन हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत देश में किसी भी प्रदेश के लोगों के लिए इस प्रकार की विवादित टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री की टिप्पणी से हिमाचल प्रदेश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान द्वारा हिमाचल प्रदेश को लेकर विवादित टिप्पणी करने के बाद, इस प्रकार के व्यक्ति के संवैधानिक पद पर बैठे होने पर भी एक बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है.
पंजाब के सीएम भगवंत मान का बयान: बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने बीते वीरवार को बाढ़ के मुद्दे पर कहा था कि ऐसे तो हिमाचल सरकार पानी पर वाटर सेस लगाने की बात कर रही है और बाढ़ के पानी को लगातार पंजाब की तरफ छोड़ा जा रहा है. हिमाचल सरकार को यह पानी रोकना चाहिए. अब हिमाचल प्रदेश और हरियाणा पानी पर अपना अधिकार नहीं मान मांग रहे.
सीएम भगवंत सिंह मान ने हिमाचल सरकार पर हमला साधते हुए कहा था कि हिमाचल प्रदेश की सरकार बार-बार अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए पहुंच जाती है और यहां हिमाचल प्रदेश से आ रहे पानी से पंजाब की जनता परेशान है. भगवंत सिंह मान ने यह भी कहा था कि पंजाब तो पूरी दुनिया को बचाता आया है. आपदा के समय रेडक्रॉस जहां पहुंच नहीं पाती है वहां गुरु का लंगर पहुंच जाता है.
ये भी पढ़ें: भगवंत मान ने पंजाब में बाढ़ के लिए हिमाचल को बताया जिम्मेदार, हर्षवर्धन चौहान ने बताया बचकाना बयान