ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर का सीएम सुक्खू पर तंज, कहा- सत्ता से पहले 1 दिन का काम बताने वालों से 10 महीनों में नहीं हो रहा कर्मचारियों की समस्या का हल

हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद कैडर कर्मचारियों द्वारा मांगों को लेकर हड़ताल और सुखविंदर सरकार द्वारा हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों पर कार्रवाई का मुद्दा गरमाता जा रहा है. वहीं, अब विपक्ष भी इस मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गया है. नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर कर्मचारियों के मुद्दे को लेकर तंज कसा. (Jairam Thakur On CM Sukhvinder Singh Sukhu) (Zilla Parishad Cadre Employees Strike)

Opposition Leader Jairam Thakur
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 7:57 AM IST

मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के बालीचौकी में हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों के साथ मुलाकात करने के बाद कांग्रेस सरकार पर तंज कसा. जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता से बाहर रहकर जिन कर्मचारियों के बीच बैठकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू यह कहते थे कि यह तो एक दिन का काम है. आज सत्ता में बैठने के दस महीने बीत जाने के बाद भी उस काम को क्यों नहीं कर पा रहे हैं.

कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का विरोध: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की मांग को पूरा करने में कुछ टेक्निकल इश्यू जरूर हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं कि इसका कोई समाधान नहीं निकाला जा सकता. उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे जिला परिषद कैडर कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालना दुर्भाग्यपूर्ण है. सुखविंदर सरकार को अपने फैसले को वापिस लेना चाहिए.

  • कांग्रेस सरकार ने जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों के साथ सीधे तौर पर अन्याय किया है, जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।

    कांग्रेस ने चुनाव से पहले इन कर्मचारियों को नियमित करने का वायदा किया था आज जब ये कर्मचारी उसे वायदे को पूरा करने के लिए आवाज उठा रहे हैं तो इन्हें कांग्रेस सरकार… pic.twitter.com/HohiXVUUaG

    — Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेता प्रतिपक्ष का तंज: जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता से बाहर रहते हुए कांग्रेस के नेता खुद को कर्मचारी हितैषी बताने से गुरेज नहीं करते थे, लेकिन आज 10 महीनों में इन्हीं नेताओं की सरकार ने 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया है. जिसमें अधिकतर आउटसोर्स के कर्मचारी शामिल हैं. कांग्रेस को इस बात को समझना होगा कि कर्मचारी अक्सर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करते हैं और आंदोलन करते रहते हैं, लेकिन कर्मचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार करना और उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाना, यह किसी भी लिहाज से सही नहीं है.

क्या है मामला: गौरतलब है कि प्रदेशभर में जिला परिषद कैडर के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. जिससे पंचायत स्तर के काम भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, सुखविंदर सरकार ने भी इन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को पहले तो काम पर लौटने की चेतावनी दी, लेकिन फिर भी जब कर्मचारी हड़ताल पर बैठे रहे तो कुछ कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं, सुखविदंर सरकार की इस कार्रवाई पर विपक्ष हमलावर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Strike In Himachal: कलम छोड़ हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैडर के कर्मचारी, पंचायतों में काम हुआ प्रभावित

ये भी पढ़ें: Employees strike in Mandi: आर-पार के मूड में जिला परिषद कैडर कर्मचारी, कहा- निष्कासन को तैयार, हड़ताल से नहीं हटेंगे पीछ

मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के बालीचौकी में हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों के साथ मुलाकात करने के बाद कांग्रेस सरकार पर तंज कसा. जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता से बाहर रहकर जिन कर्मचारियों के बीच बैठकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू यह कहते थे कि यह तो एक दिन का काम है. आज सत्ता में बैठने के दस महीने बीत जाने के बाद भी उस काम को क्यों नहीं कर पा रहे हैं.

कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का विरोध: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की मांग को पूरा करने में कुछ टेक्निकल इश्यू जरूर हैं, लेकिन ऐसा भी नहीं कि इसका कोई समाधान नहीं निकाला जा सकता. उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे जिला परिषद कैडर कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालना दुर्भाग्यपूर्ण है. सुखविंदर सरकार को अपने फैसले को वापिस लेना चाहिए.

  • कांग्रेस सरकार ने जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों के साथ सीधे तौर पर अन्याय किया है, जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।

    कांग्रेस ने चुनाव से पहले इन कर्मचारियों को नियमित करने का वायदा किया था आज जब ये कर्मचारी उसे वायदे को पूरा करने के लिए आवाज उठा रहे हैं तो इन्हें कांग्रेस सरकार… pic.twitter.com/HohiXVUUaG

    — Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नेता प्रतिपक्ष का तंज: जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता से बाहर रहते हुए कांग्रेस के नेता खुद को कर्मचारी हितैषी बताने से गुरेज नहीं करते थे, लेकिन आज 10 महीनों में इन्हीं नेताओं की सरकार ने 10 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया है. जिसमें अधिकतर आउटसोर्स के कर्मचारी शामिल हैं. कांग्रेस को इस बात को समझना होगा कि कर्मचारी अक्सर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करते हैं और आंदोलन करते रहते हैं, लेकिन कर्मचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार करना और उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाना, यह किसी भी लिहाज से सही नहीं है.

क्या है मामला: गौरतलब है कि प्रदेशभर में जिला परिषद कैडर के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. जिससे पंचायत स्तर के काम भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, सुखविंदर सरकार ने भी इन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को पहले तो काम पर लौटने की चेतावनी दी, लेकिन फिर भी जब कर्मचारी हड़ताल पर बैठे रहे तो कुछ कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं, सुखविदंर सरकार की इस कार्रवाई पर विपक्ष हमलावर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Strike In Himachal: कलम छोड़ हड़ताल पर बैठे जिला परिषद कैडर के कर्मचारी, पंचायतों में काम हुआ प्रभावित

ये भी पढ़ें: Employees strike in Mandi: आर-पार के मूड में जिला परिषद कैडर कर्मचारी, कहा- निष्कासन को तैयार, हड़ताल से नहीं हटेंगे पीछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.