मंडी: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपने गृह विधानसभा सराज में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को 10 गारंटीयां याद दिलाते हुए सरकार पर जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया. सराज के थाची में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर बरसे.
जयराम का कांग्रेस सरकार पर आरोप: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोलकर हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाई है और अब झूठ का ही सहारा लेकर आगे सरकार चलाना चाहती है. मुख्यमंत्री रोज मंचों पर जाकर यह झूठ बोल रहे है कि केंद्र सरकार ने आपदा के समय प्रदेश की कोई भी मदद नहीं की, लेकिन सच तो यह है कि केंद्र से मदद मिलने के बाद ही सीएम ने आपदा प्रभावितों को राहत देने की घोषणा की.
सीएम सुक्खू को जयराम की नसीहत: जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को नसीहत देते हुए कहा कि देवभूमि हिमाचल में इतना झूठ भी मत बोलो कि ये धरती ही फट जाए. वहीं, कांग्रेस गांरटियों में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने से पूर्व 5 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी। लेकिन इस सरकार ने रोजगार देने की बजाय अपने 10 माह के कार्यकाल में 10 हजार युवाओं को नौकरी से बाहर का रास्ता निकाल दिया. रोजगार देने की जगह युवाओं को बेरोजगार कर दिया.
सराज के कांग्रेसी नेताओं पर कसा तंज: इस मौके पर जयराम ठाकुर ने सराज के कांग्रेसी नेताओं को भी आड़े हाथों लिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने 50 संस्थानों को बंद कर दिया है. यह संस्थान सराज क्षेत्र की जनता की मांग पर खोले गए थे और यह बात कांग्रेसी नेता भी जानते हैं. बावजूद इसके बंद हुए इन संस्थानों को खुलवाने की हिम्मत सराज का कोई भी कांग्रेसी नेता नहीं कर पा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि किसी कांग्रेसी नेता में हिम्मत है तो इन संस्थानों को खुलवाकर दिखाएं.
ये भी पढ़ें: क्षेत्रों से नहीं बनते सीएम, मंडी के लिए क्या किया यही बता दें जयराम ठाकुर- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू