सराज: जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के सगंलवाडा पंचायत के गांव में पिछले दिनों भीषण आगजनी की घटना हुई थी. जिसके नुकसान का जायजा लेने के लिए वीरवार को सराज के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सगंलवाडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि गांव में हुई आगजनी की घटना से हम आहत हैं. उन्होंने गांववासियों को मदद के तौर पर 1 लाख 31 हजार की राहत राशि दी है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि गौशाला के जल जाने के बाद बचे हुए पालतू पशुओं के घास की समस्या उत्पन्न हो गई है. उन्होंने कहा कि समूचे सराज विधानसभा क्षेत्र में जेष्ठ माह में साल भर के लिए घास इकठ्ठा कर रखा जाता है जिसे लोग अपने पालतू पशुओं को घास खिलाते हैं, लेकिन इस साल पशुओं के लिए रखे गए घास का जलकर राख हो जाना एक चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा कि प्रभावित को सरकार से उचित मुआवजा और उनके क्षतिपूर्ति का आकलन कर उन्हें सही मुआवजा दिलाया जाएगा. इसके पूर्व उन्होंने आगजनी के प्रभावितों से मिलकर ढांढस बंधाया. साथ ही दुख की इस घड़ी में हर संभव मदद की बात कही. मौके पर बीडीसी सदस्य लायक राम ठाकुर, भाजपा के कमल किशोर समेत कई लोग मौजूद थे.
बता दें कि जिला मंडी के गोहर उपमंडल के तहत आने वाली गणई पंचायत के नेहरा गांव में भी मंगलवार को शाम 4:12 मिनट पर एक मकान के साथ लगते पेड़ पर अचानक आग लग गई थी. जिसके चलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. दरअसल, ये आग पेड़ पर रखे घास में आसमानी बिजली गिरने से लगी. अगर साथ में लगते मकान पर आसमानी बिजली गिरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने कांगड़ा के साथ किया भेदभाव, भाजपा और केंद्र सरकार ने हमेशा दिया साथ: जयराम ठाकुर