मंडी: इन दिनों हिमाचल बारिश से त्रस्त है. वहीं, इसको लेकर प्रदेश की सियासत गरम है. पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष ने बारिश से बेहाल हिमाचल की स्थिति को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा आपदा प्रबंधन की बैठक के लिए भी प्रदेश के मुखिया के पास समय नहीं है.
जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर प्रचार तो कर रही है, लेकिन धरातल पर व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. प्रदेश में शासन से लेकर प्रशासन तक हर क्षेत्र में अव्यवस्था ही देखने को मिल रही है. इस समय प्रदेश में बरसात कहर बनकर बरस रही है और सीएम के पास आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा बैठक के लिए भी समय नहीं है.
उन्होंने कहा हिमाचल में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. गौरतलब है कि यह बात उन्होंने आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के तुंगाधार में हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद कही. उन्होंने कहा जब उनकी सरकार सत्ता में थी तो बरसात और सर्दियों के मौसम से पहले आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा होती थी. कहीं पर भी नुकसान होने पर तुरंत प्रभाव से मंत्रियों को मौके पर भेजकर त्वरित कार्रवाई की जाती थी, लेकिन मौजूदा सरकार में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है.
जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश में टूरिस्ट सीजन का दौर है, लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं. उल्टा जो टूरिस्ट फंस रहे हैं, उनकी भी सरकार कोई मदद नहीं कर रही है. हजारों लोग जाम में फंसे और सराज से होकर निकलने की कोशिश में लगे रहे. ऐसे लोग घंटों तक भूखे प्यासे गाड़ियों में फंसे रहे और उन्होंने खुद डीसी मंडी को फोन करके लोगों तक मदद पहुंचाई.
जयराम ठाकुर ने सरकार पर सराज विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा अभी तक सराज में हुए नुकसान को जांचने के लिए कोई भी नेता या अधिकारी नहीं आया है, जो दुखद बेहद ही है. जो नुकसान होना था वो हो चुका है, लेकिन और नुकसान न हो, ऐसी कोई योजना सरकार के पास नहीं है. इस मौके पर उन्होंने अपने गृहक्षेत्र के प्रभावितों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया.
ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर ने सराज में बाढ़ पीड़ितों का जाना हाल, सरकार से की हरसंभव सहायता देने की मांग