ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर ने 'ऑपरेशन लोटस' के दिए संकेत, 'कभी भी कुछ भी हो सकता है, ये सरकार अपने ही बोझ तले दब जाएगी' - Jairam Thakur Sukhu Government

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने एक बार फिर से हिमाचल में ऑपरेशन लोटस के संकेत दिए हैं. मंडी में भाजपा की आक्रोश दिवस पर आयोजित रैली में उन्होंने कहा राजनीति में सब कुछ संभव है, इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता तैयार रहें. प्रदेश सरकार से न तो मंत्री खुश हैं और न ही विधायक. सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी और आहत है. इसलिए सरकार के साथ अगर कुछ होता है तो इसके लिए वे खुद जिम्मेदार होगी.

Etv Bharat
जयराम ठाकुर ने 'ऑपरेशन लोटस' के दिए संकेत
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 11:16 AM IST

Updated : Dec 13, 2023, 12:26 PM IST

जयराम ठाकुर ने 'ऑपरेशन लोटस' के दिए संकेत

मंडी: सुक्खू सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है. वहीं, भाजपा सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफल बता रही है. इसी कड़ी में मंडी में सुक्खू सरकार के खिलाफ बीजेपी की आक्रोश रैली में जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में ऑपरेशन लोटस के संकेत दिए. उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है.

जयराम ठाकुर ने कहा "हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का एक साल का कार्यकाल बेहद ही निराशाजनक रहा है. कांग्रेस की लोकप्रियता आसमान से जमींदोज हो गई है और ऐसे हालात में आप तैयार रहिए कभी भी कुछ भी हो सकता है. वक्त नहीं लगता राजनीति में सब कुछ संभव होता है. कुछ लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं कि ये कर रहे हैं, वो कर रहे हैं, लेकिन हम तो कुछ नहीं कर रहे हैं. न आपके विधायक खुश है न तो आपके मंत्री खुश हैं और न ही जनता खुश है. ऐसे में लगता है कि हिमाचल प्रदेश में ऐसे हालात बन रहे हैं कि ये सरकार अपने ही बोझ तले दब जाएगी."

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर से ऑपरेशन लोटस के संकेत दिए हैं. जयराम ने कहा राजनीति में सबकुछ संभव है, इसलिए पार्टी कार्यकर्ता तैयार रहें. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार से न तो मंत्री और न ही विधायक खुश हैं. ऐसे में कभी भी कुछ भी हो सकता है. अगर कुछ होता है तो इसके लिए खुद सरकार जिम्मेदार होगी. क्योंकि यह अपनी कारगुजारियों के बोझ तले दबती जा रही है. कांग्रेस की गांरटियों ने उसे छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकारों को दफन कर दिया है. अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी यही गारंटियां दफन करके छोड़ेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा सुखविंदर सिंह सुक्खू एक साधारण परिवार से निकलकर सीएम के पद तक पहुंचे, लेकिन उनमें सीएम बनने का सुरूर कुछ इस कदर हावी हो गया है कि वे लगातार गलत निर्णय लेते जा रहे हैं. ऐसे गलत निर्णयों के बीच किसी ने उनके कान में यह फूंक भी मार दी है कि जो उन्होंने कर दिया वो न तो वीरभद्र सिंह और न ही धूमल ही कर पाए. जिसके बाद गलत निर्णय लेने का दौर और तेज हो गया है. उन्होंने कहा नये दौर के होर्डिंग लगाने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि यह दौर कब पुराना हो जाएगा इसका पता भी नहीं चल पाएगा.

वहीं, इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार झूठ की गठरी है और हर बार झूठ का पुलिंदा लेकर जनता के बीच चली जाती है. प्रदेश में सरकार के झूठ से ही प्रियंका गांधी ने किनारा कर लिया. शिमला में होने के बाद भी वे सरकार के जश्न में शामिल होने के लिए धर्मशाला नहीं गई. सीएम सुक्खू प्रियंका गांधी के मिन्नतें करते रहे, लेकिन प्रियंका ने एक नहीं सुनी और कार्यक्रम में नहीं गई. इससे ही पता चल जाता है कि सरकार के क्या हालात हैं?

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मिली मदद, एनडीआरएफ से ₹633.73 करोड़ की वित्तीय सहायता को मिली मंजूरी

जयराम ठाकुर ने 'ऑपरेशन लोटस' के दिए संकेत

मंडी: सुक्खू सरकार एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है. वहीं, भाजपा सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफल बता रही है. इसी कड़ी में मंडी में सुक्खू सरकार के खिलाफ बीजेपी की आक्रोश रैली में जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में ऑपरेशन लोटस के संकेत दिए. उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है.

जयराम ठाकुर ने कहा "हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का एक साल का कार्यकाल बेहद ही निराशाजनक रहा है. कांग्रेस की लोकप्रियता आसमान से जमींदोज हो गई है और ऐसे हालात में आप तैयार रहिए कभी भी कुछ भी हो सकता है. वक्त नहीं लगता राजनीति में सब कुछ संभव होता है. कुछ लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं कि ये कर रहे हैं, वो कर रहे हैं, लेकिन हम तो कुछ नहीं कर रहे हैं. न आपके विधायक खुश है न तो आपके मंत्री खुश हैं और न ही जनता खुश है. ऐसे में लगता है कि हिमाचल प्रदेश में ऐसे हालात बन रहे हैं कि ये सरकार अपने ही बोझ तले दब जाएगी."

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर से ऑपरेशन लोटस के संकेत दिए हैं. जयराम ने कहा राजनीति में सबकुछ संभव है, इसलिए पार्टी कार्यकर्ता तैयार रहें. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार से न तो मंत्री और न ही विधायक खुश हैं. ऐसे में कभी भी कुछ भी हो सकता है. अगर कुछ होता है तो इसके लिए खुद सरकार जिम्मेदार होगी. क्योंकि यह अपनी कारगुजारियों के बोझ तले दबती जा रही है. कांग्रेस की गांरटियों ने उसे छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकारों को दफन कर दिया है. अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी यही गारंटियां दफन करके छोड़ेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा सुखविंदर सिंह सुक्खू एक साधारण परिवार से निकलकर सीएम के पद तक पहुंचे, लेकिन उनमें सीएम बनने का सुरूर कुछ इस कदर हावी हो गया है कि वे लगातार गलत निर्णय लेते जा रहे हैं. ऐसे गलत निर्णयों के बीच किसी ने उनके कान में यह फूंक भी मार दी है कि जो उन्होंने कर दिया वो न तो वीरभद्र सिंह और न ही धूमल ही कर पाए. जिसके बाद गलत निर्णय लेने का दौर और तेज हो गया है. उन्होंने कहा नये दौर के होर्डिंग लगाने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि यह दौर कब पुराना हो जाएगा इसका पता भी नहीं चल पाएगा.

वहीं, इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार झूठ की गठरी है और हर बार झूठ का पुलिंदा लेकर जनता के बीच चली जाती है. प्रदेश में सरकार के झूठ से ही प्रियंका गांधी ने किनारा कर लिया. शिमला में होने के बाद भी वे सरकार के जश्न में शामिल होने के लिए धर्मशाला नहीं गई. सीएम सुक्खू प्रियंका गांधी के मिन्नतें करते रहे, लेकिन प्रियंका ने एक नहीं सुनी और कार्यक्रम में नहीं गई. इससे ही पता चल जाता है कि सरकार के क्या हालात हैं?

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मिली मदद, एनडीआरएफ से ₹633.73 करोड़ की वित्तीय सहायता को मिली मंजूरी

Last Updated : Dec 13, 2023, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.