मंडी: सरकाघाट उपमंडल की भांबला पंचायत के साथ लगते तीन जिलों के संगम स्थल जाहू का बस अड्डा अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है. सालों से इस बस अड्डे की कोई भी सुध नहीं ले रहा है. प्रशासन और परिवहन विभाग दोनों ने इस बस अड्डे पर काफी समय से ध्यान नहीं दिया है, जिससे आलम यह है कि इस बस अड्डे पर जगह जगह गड्ढे बन गये जिससे वहां आने जाने वाली बसों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बस अड्डे पर पब्लिक शौचालय जैसी तमाम बुनियादी सुविधाएं भी नदारद है जिससे वहां आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बस अड्डे पर तीन जिलों के यात्रियों का भार
जाहू तीन जिलों मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर का संगम स्थल है यहां पर रोजाना हर जिले से सैकड़ों यात्री आते हैं इसलिए बस अड्डे पर बसों के साथ-साथ यात्रियों का भी काफी भार होता है. बस अड्डे की बदहाली और इन गड्ढों के कारण कई बार बसों के टायर फट जाते हैं जो किसी भी दुर्घटना को दावत दे सकते हैं. बस चालकों का कहना है बस अड्डे से बसों को लाने ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बारिश के मौसम में बस अड्डे पर पडे़ गड्ढे तालाब में तब्दील हो जाते हैं कई बार सवारियों को इसमें गिरते देखा गया है. कभी-कभी तो पैर फिसलने से भी लोग अपना सन्तुलन खो देते है और गड्ढों में गिरकर चोटिल हो जाते हैं.
हालत नहीं सुधरी तो करेंगे आन्दोलन
जाहू के कारोबारी और यहां रोजाना आने जाने वाले लोगों समेत बस चालकों का कहना है कि, बहुत समय से इस बस अड्डे पर परिवहन विभाग और सरकार ध्यान नहीं दे रही है जिससे यह बस अड्डे की हालत इतनी खस्ता हो गई. उन्होंने कहा कि हम सब ने प्रदेश से गुहार लगाई है कि इस बस अड्डे की ओर ध्यान दिया जाए नहीं तो वो आन्दोलन की राह पकडे़ंगे.
ये भी पढे़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी