धर्मपुर/मंडीः उपमंडल धर्मपुर की ग्राम पंचायत सरी के निवासी कमलेश कुमार की पटियाल में मौत हो गई. 50 वर्षीय कमलेश आईटीबीपी में बतौर एएसआई में पटियाला में कार्यरत थे, कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे. वीरवार को पटियाला में ही इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, जिसकी खबर सुनते ही सरी पंचायत गमगीन हो गई.
कमलेश कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार रात को सरी पंचायत में उनके घर पहुंचाया गया जहां आज सुबह हाथीबल स्थित श्मशान घाट में आईटीबीपी ने सलामी देकर उन्हें अंतिम विदाई. कमलेश कुमार के अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए.
कुछ समय से चल रहे थे अस्वस्थ
आईटीबीपी की टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर तूफान सिंह ने बताया कि कमलेश कुमार बहुत ही मिलनसार जवान रहे हैं. कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण अब हमारे बीच में नहीं रहे. हमने अपने एक होनहार साथी को खो दिया है कमलेश कुमार अपने पीछे पत्नी, 2 बेटे, बुजुर्ग मां व 2 भाइयों का परिवार छोड़ गए हैं.
कमलेश कुमार की इस आकस्मिक मौत पर स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह, भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर, कांग्रेस नेता चन्द्रशेखर ठाकुर, एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा, बीडीओ धर्मपुर करतार चंद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संगीता मंडयाल, सरी पंचायत के उप प्रधान रोशन लाल, समाजसेवी हंसराज वर्मा, रूप लाल आजाद, कृष्ण देव गुलेरिया, पूर्व प्रधान संजय कुमार, भाग सिंह पवन गुलेरिया, कपिल गुलेरिया, पदम सिंह, बीडीसी मेंबर कमला गुलेरिया जगदीश शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है और परिवार के प्रति सवेंदना प्रकट की है.
ये भी पढ़ें: कौन संभालेगा पीएम मोदी के सुदामा की विरासत, रामस्वरूप शर्मा के बाद मंडी से किसका चेहरा?