मंडी: चैत्र नवरात्रों के बीच मातृ शक्ति के लिए गौरव के क्षण है. अढाई साल पहले मंडी जिले को पहली महिला पुलिस अधीक्षक मिली थीं. वहीं, अब एक बार फिर मंडी में पुलिस की कमान महिला आईपीएस अधिकारी ने संभाली है. मंगलवार को आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन ने एसपी मंडी का कार्यभार संभाल लिया है. इससे पूर्व मंडी पहुंचने पर आईपीएस सौम्या सांबशिवन को पुलिस विभाग की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. आईपीएस अधिकारी सौम्या ने मंडी जिला की 54वें पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना कार्यभार संभाला है.
वहीं, आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री के बाद सोम्या सांबशिवम दूसरी महिला पुलिस अधीक्षक हैं. आईपीएस अधिकारी शालिनी अग्निहोत्री ने वर्ष 2020 में जिले की पहली महिला एसपी के रूप में कार्यभार संभाला था. शालिनी अग्निहोत्री ने 24 अगस्त 2020 में मंडी में बतौर एसपी ज्वाइन किया था. वहीं, अब आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन ने 28 मार्च 2023 को जिले की 54वें एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया है. आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन इससे पूर्व कांगड़ा जिले के सकोह में द्वितीय आईआरबी में कमांडेंट के पद पर तैनात थी.
![SP Mandi के रूप में IPS अधिकारी सौम्या ने संभाला कार्यभार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-saumya-joined-spmandi-img-hp10010_28032023140130_2803f_1679992290_1037.jpg)
2010 बैच के आईपीएस अधिकारी है सौम्या: गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन मूल रूप से केरल की रहने वाली है. सौम्या सांबशिवन 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. आईपीएस अधिकारी सौम्या सांबशिवन ने जिला सिरमौर में बतौर पुलिस अधीक्षक पहला पदभार संभाला था. वहीं, सौम्या जिला शिमला में भी पुलिस अधीक्षक रह चुकी हैं. शिमला जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक बनने का श्रेय सौम्या सांबशिवन को ही हासिल है. सौम्या सांबशिवन मडर मिस्ट्री व ब्लाइंड मर्डर केस को सॉल्व करने में काफिर माहिर हैं. यही कारण है कि लोगों में इनकी पहचान लेडी सिंघम के नाम से भी मशहूर है.
ये भी पढ़ें: SOLAN: पहले सूखे की मार और अब बारिश के कारण फसलें तबाह, किसानों को सरकार से राहत की उम्मीद