मंडी: लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद आचार संहिता हटने के बाद सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर एक्शन मोड में आ गए हैं. वह रोजाना अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं और विकास कार्यों को गति प्रदान देने के लिए निर्देश दे रहे हैं. धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आईपीएच मंत्री ने शिरकत की.
सोमवार को आईपीएच मंत्री ने धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए सड़कों के सुधार और नई सड़कें बनाने के कार्य को रफ्तार देने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
उन्होंने हमीरपुर वृत्त के धर्मपुर व सरकाघाट मंडल में विभाग द्वारा शुरू किए गये कार्यों में अब तक हुई प्रगति व लम्बित पड़े कार्यों की जानकारी ली. साथी ही उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी कार्य शुरू किए गए हैं उन्हें तत्परता से पूरा करें. नए कार्यों की डीपीआर बना कर शीघ्र प्रस्तुत करें जिससे हर गांव को सड़क नेटवर्क से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा इस बाबत किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.