धर्मपुर/मंडी: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 15 अटल आदर्श विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं, जिसमें निशुल्क शिक्षा औक छात्रावास की सुविधा उपलब्ध होगी. उनमें विद्यार्थी गुणात्मक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के मढ़ी में 50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अटल आदर्श विद्यालय का भूमिपूजन करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी.
मढ़ी में बन रहा अटल आदर्श विद्यालय सबसे पहला विद्यालय है. इसके खुलते ही शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित होगा. आईपीएच मंत्री ने सकलाना मे 25 लाख से निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब-जब भाजपा की सरकारें देश-प्रदेश में बनी अथाह विकास हुआ.
किसानों, बागवानों व आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल और सिंचाई सुविधा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. सिद्धपुर का खुम्ब प्रोजेक्ट के कार्यरत होते ही क्षेत्र के रोजगार के अवसर खुलेंगे.
जलशक्ति मंत्री ने लोगों से बागवानी अपनाने की सलाह दी और बताया कि हिमाचल शिवा प्रोजेक्ट के तहत क्लस्टर बनाएं. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. गांव वासियों को बंजर व जंगल बने खेतों में इस प्रोजेक्ट के तहत फलोत्पादन को अपनाना चाहिए. उन्होंने यहां जनसमसयाएं भी सुनी और उनका मौके पर निपटारा भी किया और संबंधित अधिकारियों को इन्हें निपटाने के निर्देश दिए.
पढ़ें: BDO ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस प्रवक्ता, आपदा प्रभावित परिवार को मकान दिलाने की मांग
पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, 2.9 की तीव्रता से हिली धरती