ETV Bharat / state

IPH विभाग मंडी में इन पोस्टों के लिए करेगा साक्षात्कार, 09 सितंबर से 11 तक लिए जाएंगे इंटरव्यू

मंडी में जल शक्ति विभाग पैरा पम्प चालक, पैरा फिटर और मल्टी प्रपर्स वर्कर के पदों के लिए साक्षात्कार लेने जा रहा है. इंटरव्यू 9 सितंबर से 11 सितंबर तक लिए जाएंगे.

IPH Department Mandi will take  interview for recruitments
फोटो
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 4:30 PM IST

मंडी: जल शक्ति उपमंडल-1 मंडी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सन्यारडी, बिजनी, तुंग, नसलोह, पंडोह, जागर, धार, दूदर भरौण, सयोगी, मझवाड़ और कैहंन्वाल में पैरा पम्प चालक, पैरा फिटर और मल्टी प्रपर्स वर्कर के पदों के लिए साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं. यह जानकारी अधिशषी अभियंता विवेक हाजरी ने दी.

विवेक हाजरी ने बताया कि जल शक्ति उपमंडल-1 के तहत 9 सितंबर को पैरा पम्प चालक, 10 सितंबर को पैरा फिटर और 11 सितंबर को मल्टी प्रपर्स वर्कर के साक्षात्कार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जल शक्ति उपमंडल-1, मंडी के कार्यालय लिए जाएंगे.

विवेक हाजरी ने बताया कि इन पदों के लिए जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने पहले से आवेदन किया हुआ है, वह अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित तिथि और समय पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं.

गौर रहे कि जल शक्ति उपमंडल साइगलू के तहत ग्राम पंचायत कोटली, धान्यारी, सुरारी, लाग धार, खलाणू, कोटी, भरगांव, डवाहन, निचला लोट, सेहली, साई, कसान, बागी, तुंगल, सदोह, बाड़ी गुमाणू, तरनोह, सदयाना, बीर, तल्यहार, पधीयूं, सैंण, नटनेड़, सन्यारढ़ी और कोठी गहरी के लिए 14 सितम्बर को पैरा पम्प चालक, 15 सितम्बर को पैरा फिटर और 17 सितम्बर को मल्टी प्रर्पस वर्कर के साक्षात्कार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जल शक्ति उपमंडली साइगलू के कार्यालय में लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 7वें पायदान पर हिमाचल, गुजरात-राजस्थान जैसे बड़े राज्यों को छोड़ा पीछे

मंडी: जल शक्ति उपमंडल-1 मंडी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सन्यारडी, बिजनी, तुंग, नसलोह, पंडोह, जागर, धार, दूदर भरौण, सयोगी, मझवाड़ और कैहंन्वाल में पैरा पम्प चालक, पैरा फिटर और मल्टी प्रपर्स वर्कर के पदों के लिए साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं. यह जानकारी अधिशषी अभियंता विवेक हाजरी ने दी.

विवेक हाजरी ने बताया कि जल शक्ति उपमंडल-1 के तहत 9 सितंबर को पैरा पम्प चालक, 10 सितंबर को पैरा फिटर और 11 सितंबर को मल्टी प्रपर्स वर्कर के साक्षात्कार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जल शक्ति उपमंडल-1, मंडी के कार्यालय लिए जाएंगे.

विवेक हाजरी ने बताया कि इन पदों के लिए जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने पहले से आवेदन किया हुआ है, वह अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित तिथि और समय पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं.

गौर रहे कि जल शक्ति उपमंडल साइगलू के तहत ग्राम पंचायत कोटली, धान्यारी, सुरारी, लाग धार, खलाणू, कोटी, भरगांव, डवाहन, निचला लोट, सेहली, साई, कसान, बागी, तुंगल, सदोह, बाड़ी गुमाणू, तरनोह, सदयाना, बीर, तल्यहार, पधीयूं, सैंण, नटनेड़, सन्यारढ़ी और कोठी गहरी के लिए 14 सितम्बर को पैरा पम्प चालक, 15 सितम्बर को पैरा फिटर और 17 सितम्बर को मल्टी प्रर्पस वर्कर के साक्षात्कार सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जल शक्ति उपमंडली साइगलू के कार्यालय में लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 7वें पायदान पर हिमाचल, गुजरात-राजस्थान जैसे बड़े राज्यों को छोड़ा पीछे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.