मंडी: जिला के सरकाघाट उपमंडल के एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ महिला प्रधान की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है. डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है.
डीएसपी ने पंचायत मुख्यालय में शिकायतकर्ता महिला प्रधान के बयान दर्ज किए. इसके अलावा वार्ड पंचों व पंचायत कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार महिला प्रधान इस मामले को लेकर अब राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाने जा रही है.
बता दें कि महिला प्रधान ने डीसी मंडी व एसपी मंडी को सरकाघाट उपमंडल के एक सरकारी अधिकारी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि महिला ने जांच अधिकारी के समक्ष उक्त अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करने की मांग की.
वहीं, डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. शिकायकर्ता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. मामले में शामिल सरकारी अधिकारी के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक मंडी को सौंपी जाएगी.