मंडी: प्रदेश के मंडी जिले के सौलीखड्ड में ओवरटेक करते हुए स्कूटी सवार को रौंदने वाले एएसपी के चालक बलदेव के खिलाफ पुलिस विभाग ने विभागीय जांच शुरू कर दी है. एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. दरअसल, इस मामले में चालक के खिलाफ पहले से ही एफआईआर दर्ज दर्ज कर दी गई थी, लेकिन अब अलग से विभागीय जांच भी बैठा दी गई है. बताया जा रहै है कि विभाग अब अपने स्तर पर अलग से चालक के खिलाफ कार्रवाई अम्ल में लाएगा.
जवाब न मिलने पर बिठा दी गई विभागीय जांच: जानकारी के अनुसार, मामला दर्ज होने के बादचालक को लाइन हाजिर करके कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसका संतोषजनक जवाब न मिलने के चलते अब विभागीय जांच बैठा दी गई. एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने विभागीय जांच की पुष्टि की है. बता दें कि घटना के वक्त एएसपी मंडी भी अपनी सरकारी गाड़ी में मौजूद थे.
बता दें कि बीते 29 अगस्त को सौली खड्ड के पास एएसपी की गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए दूसरी तरफ से आ रहे स्कूटी सवार को कुचल डाला था. इस हादसे में स्कूटी पर सवार थाची निवासी 28 वर्षीय यशवंत गंभीर रूप से घायल हो गया था और प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था. फिलहाल यशवंत का उपचार पीजीआई में ही चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. यशवंत की पत्नी लबली का आरोप है कि हादसे के बाद पुलिस ने उसके पति की सुध तक नहीं ली, लेकिन खबर के बाद पुलिस हरकत में आई और यशवंत की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं.
ये भी पढ़ें: Mandi Accident News: ओवरटेक करते हुए ASP की गाड़ी ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, CCTV वीडियो आया सामने