ETV Bharat / state

55 वर्षों के बाद शिवरात्रि में पधारे देव अजय पाल, देवध्वनि से गुंजायमान हुई छोटी काशी - देवध्वनि से गुंजायमान छोटी काशी

द्रंग क्षेत्र के तहत आने वाले कासला गांव के देव अजय पाल भी 55 वर्षों के बाद शिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने यहां आए हैं.छोटी काशी मंडी आज देवी-देवताओं के आगमन व देवध्वनि से गुंजायमान हो गई है. 200 के करीब पंजीकृत देवी देवता जिला प्रशासन के निमंत्रण के बाद हर साल शिवरात्रि महोत्सव की शोभा बढ़ाने यहां पहुंचते हैं.

International Shivaratri Festival MANDI
फोटो.
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:00 PM IST

मंडीः इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में तीन देवी-देवताओं के लंबे अंतराल के बाद आने से चार चांद लग गए हैं. देवी बायला की गुसैण ने 99 वर्षों के बाद महोत्सव में अपनी हाजिरी भरी है, जबकि देव मार्कण्डेय ऋषि ने 57 और देव अजय पाल ने 55 वर्षों के बाद शिवरात्रि महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है.

देव अजय पाल 55 वर्षों के बाद शिवरात्रि महोत्सव में शामिल

द्रंग क्षेत्र के तहत आने वाले कासला गांव के देव अजय पाल भी 55 वर्षों के बाद शिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने यहां आए हैं. देवता के साथ आए सतीश शर्मा और नवीन कुमार ने बताया कि राज दरबार बंद होने के बाद से देवता ने मंडी आना ही छोड़ दिया था, लेकिन जिला प्रशासन और देवता समिति द्वारा लंबे समय से किए जा रहे आग्रह को स्वीकारते हुए देवता ने इस वर्ष से आने की हामी भरी है और अब भविष्य में देवता लगातार महोत्सव में शामिल होने आते रहेंगे.

वीडियो.

देवध्वनि से गुंजायमान हो गई छोटी काशी

छोटी काशी मंडी आज देवी-देवताओं के आगमन व देवध्वनि से गुंजायमान हो गई है. 200 के करीब पंजीकृत देवी देवता जिला प्रशासन के निमंत्रण के बाद हर साल शिवरात्रि महोत्सव की शोभा बढ़ाने यहां पहुंचते हैं. वहीं कुछ देवी देवता बिना निमंत्रण के भी शिवरात्रि में आते हैं. देवलुओं के नृत्य व देव ध्वनि से मंडी शहर एक तरह से थिरकने लगता है और यह नजारा 8 दिनों तक बना रहता है.
पढ़ेंः- सीएम करेंगे स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ, मंडी शहर को देंगे की करोड़ों की सौगात

मंडीः इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में तीन देवी-देवताओं के लंबे अंतराल के बाद आने से चार चांद लग गए हैं. देवी बायला की गुसैण ने 99 वर्षों के बाद महोत्सव में अपनी हाजिरी भरी है, जबकि देव मार्कण्डेय ऋषि ने 57 और देव अजय पाल ने 55 वर्षों के बाद शिवरात्रि महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है.

देव अजय पाल 55 वर्षों के बाद शिवरात्रि महोत्सव में शामिल

द्रंग क्षेत्र के तहत आने वाले कासला गांव के देव अजय पाल भी 55 वर्षों के बाद शिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने यहां आए हैं. देवता के साथ आए सतीश शर्मा और नवीन कुमार ने बताया कि राज दरबार बंद होने के बाद से देवता ने मंडी आना ही छोड़ दिया था, लेकिन जिला प्रशासन और देवता समिति द्वारा लंबे समय से किए जा रहे आग्रह को स्वीकारते हुए देवता ने इस वर्ष से आने की हामी भरी है और अब भविष्य में देवता लगातार महोत्सव में शामिल होने आते रहेंगे.

वीडियो.

देवध्वनि से गुंजायमान हो गई छोटी काशी

छोटी काशी मंडी आज देवी-देवताओं के आगमन व देवध्वनि से गुंजायमान हो गई है. 200 के करीब पंजीकृत देवी देवता जिला प्रशासन के निमंत्रण के बाद हर साल शिवरात्रि महोत्सव की शोभा बढ़ाने यहां पहुंचते हैं. वहीं कुछ देवी देवता बिना निमंत्रण के भी शिवरात्रि में आते हैं. देवलुओं के नृत्य व देव ध्वनि से मंडी शहर एक तरह से थिरकने लगता है और यह नजारा 8 दिनों तक बना रहता है.
पढ़ेंः- सीएम करेंगे स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ, मंडी शहर को देंगे की करोड़ों की सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.