मंडी: संसदीय सीट से रामस्वरूप शर्मा की रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत पर आजाद प्रत्याशी सुभाष मोहन स्नेही ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कुल्लू में प्रेस वार्ता कर बीजेपी प्रत्याशी के भारी मतों से जीतने पर हैरानी जताई है.
मंडी लोकसभा सीट से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी रण में उतरे सुभाष स्नेही ने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कोई भी विकास कार्य नहीं किया है और न ही मोदी लहर थी. ऐसे में लाखों लोग सांसद रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में कैसे वोट कर सकते हैं.
इस दौरान उन्होंने ईवीएम गड़बड़ी पर भी संदेह जताया है. उन्होंने कहा मंडी संसदीय क्षेत्र में एक ईवीएम गुजरात से लाई गई थी. ऐसे में ईवीएम की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. बता दें कि मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस के आश्रय शर्मा को करीब 4 लाख 10 हजार के मार्जन से हराया है.