ETV Bharat / state

MANDI: PM मोदी की रैली के लिए जहां बनी थी पार्किंग, वहां अब हो रही अवैध डंपिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए प्रशासन ने खलियार के पास ब्यास नदी के किनारे (Beas river in Mandi)जिस स्थान को अस्थाई पार्किंग के लिए विकसित किया था, वो स्थान अब अवैध डंपिंग का एरिया बनकर रह (Illegal dumping is happening on the banks of Beas)गया है.

Beas river in Mandi
अवैध डंपिंग
author img

By

Published : May 4, 2022, 3:09 PM IST

मंडी: 27 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए प्रशासन ने खलियार के पास ब्यास नदी के किनारे (Beas river in Mandi)जिस स्थान को अस्थाई पार्किंग के लिए विकसित किया था, वो स्थान अब अवैध डंपिंग का एरिया बनकर रह (Illegal dumping is happening on the banks of Beas)गया है. दिन -रात यहां पर गाड़ियां भर-भरकर मलबा लाया जा रहा और बीना किसी रोक-टोक के उसे नदी किनारे फेंका जा रहा है. आलम यह हो गया है कि अवैध डंपिंग करने वालों को किसी का कोई खौफ नहीं रहा.

दिनभर हो रही डंपिंग: शुरुआती दौर में सिर्फ रात के अंधेरे में अवैध डंपिंग की जा रही थी .वहीं ,अब दिन के उजाले में भी बीना किसी डर के की जा रही है. विक्टोरिया पुल के साथ ब्यास नदी के लिए सड़क बनाई गई है. हालांकि, यह सड़क यहां पर बड़ी रैलियों के दौरान गाड़ियां खड़ी करने के लिए बनाई गई थी, लेकिन अब इसका गलत इस्तेमाल हो रहा है. नदी के पास दिन-रात आने वाली इन गाड़ियों के शोरगुल से स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल होता जा रहा है.

MANDI
MANDI

प्रशासन लेगा मौके का जायजा : स्थानीय लोगों ने प्रशासन ने नदी किनारे हो रही अवैध डंपिंग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, जब इस बारे में एसडीएम सदर रितिका जिंदल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से यह मामला उनके ध्यान में आया है. मौके पर जाकर सारी स्थिति का जायजा लिया जाएगा और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

मंडी: 27 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए प्रशासन ने खलियार के पास ब्यास नदी के किनारे (Beas river in Mandi)जिस स्थान को अस्थाई पार्किंग के लिए विकसित किया था, वो स्थान अब अवैध डंपिंग का एरिया बनकर रह (Illegal dumping is happening on the banks of Beas)गया है. दिन -रात यहां पर गाड़ियां भर-भरकर मलबा लाया जा रहा और बीना किसी रोक-टोक के उसे नदी किनारे फेंका जा रहा है. आलम यह हो गया है कि अवैध डंपिंग करने वालों को किसी का कोई खौफ नहीं रहा.

दिनभर हो रही डंपिंग: शुरुआती दौर में सिर्फ रात के अंधेरे में अवैध डंपिंग की जा रही थी .वहीं ,अब दिन के उजाले में भी बीना किसी डर के की जा रही है. विक्टोरिया पुल के साथ ब्यास नदी के लिए सड़क बनाई गई है. हालांकि, यह सड़क यहां पर बड़ी रैलियों के दौरान गाड़ियां खड़ी करने के लिए बनाई गई थी, लेकिन अब इसका गलत इस्तेमाल हो रहा है. नदी के पास दिन-रात आने वाली इन गाड़ियों के शोरगुल से स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल होता जा रहा है.

MANDI
MANDI

प्रशासन लेगा मौके का जायजा : स्थानीय लोगों ने प्रशासन ने नदी किनारे हो रही अवैध डंपिंग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, जब इस बारे में एसडीएम सदर रितिका जिंदल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से यह मामला उनके ध्यान में आया है. मौके पर जाकर सारी स्थिति का जायजा लिया जाएगा और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.