ETV Bharat / state

IIT मंडी का हिताची इंडिया के साथ करार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में करेंगे शोध - हिताची इंडिया के साथ करार

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी ने हाल में हिताची इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचआईएल) के साथ एक सहयोग करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है. करार के तहत आईआईटी मंडी और हिताची इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के आपसी सहयोग से शोध किए जाएंगे. यह शोध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में शोध एवं विकास विभाग में अभिनव विधियों से किया जाएगा.

आईआईटी मंडी
आईआईटी मंडी
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 2:09 PM IST

मंडी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी ने हाल में हिताची इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचआईएल) के साथ एक सहयोग करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है. यह करार आईआईटी मंडी के साथ किया गया है. करार के तहत आईआईटी मंडी और हिताची इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के आपसी सहयोग से शोध किए जाएंगे. यह शोध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में शोध एवं विकास विभाग में अभिनव विधियों से किया जाएगा, ताकि प्राप्त समाधान स्केलेबल हो और एचआईएल विभिन्न उपयोगों में उनका लाभ मिल सके. (IIT Mandi ties up with Hitachi India)

करार को लेकर उत्साहित: आईआईटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा ने इस एमओयू के बारे में बताया कि उन्हें विश्वास है कि हिताची के साथ इस एमओयू से आपसी सहयोग, उद्यमिता और इनोवेशन को मजबूती मिलेगी. हम लंबी अवधि का संबंध चाहते हैं और परस्पर लाभदायक इस करार को लेकर उत्साहित हैं. (Hitachi India Private Limited )

विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा: हिताची इंडिया प्रा. लि. (एचआईएल) के निदेशक और एचआईएल शोध एवं विकास केंद्र के प्रमुख डॉ. किंगशुक बनर्जी ने कहा कि भारत में हिताची इंडिया के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के लिए आईआईटी मंडी से शैक्षिक सहयोग करना बहुत खुशी की बात है, क्योंकि हमें उनकी विशेषज्ञता और उत्साह का लाभ मिलेगा.

नवाचार का शानदार अवसर: हमारे लिए मिल कर शोध-विकास और सामाजिक नवाचार करने का यह एक शानदार अवसर है. हिताची इंडिया रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिवीजन इस एमओयू पर हस्ताक्षर करने के अलावा आईआईटी मंडी के दौरे पर संस्थान की विभिन्न शोध प्रयोगशालाओं और आईआईटी मंडी आईएचयूबी और एचसीआई फाउंडेशन के साथ मिल कर विचार-विमर्श भी करेगा. फैकल्टी के सदस्यों और डीन के साथ बैठकें भी होंगी, ताकि अन्य संभावना और सहयोग करार पर भी ध्यान दिया जाए. (IIT Mandi important agreement with Hitachi India)

ये भी पढ़ें : IIT मंडी का शोध, कोलोरेक्टल कैंसर के इलाज में कर सकेंगे स्मार्ट नैनोपार्टिकल्स का उपयोग

मंडी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी ने हाल में हिताची इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचआईएल) के साथ एक सहयोग करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है. यह करार आईआईटी मंडी के साथ किया गया है. करार के तहत आईआईटी मंडी और हिताची इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के आपसी सहयोग से शोध किए जाएंगे. यह शोध आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में शोध एवं विकास विभाग में अभिनव विधियों से किया जाएगा, ताकि प्राप्त समाधान स्केलेबल हो और एचआईएल विभिन्न उपयोगों में उनका लाभ मिल सके. (IIT Mandi ties up with Hitachi India)

करार को लेकर उत्साहित: आईआईटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा ने इस एमओयू के बारे में बताया कि उन्हें विश्वास है कि हिताची के साथ इस एमओयू से आपसी सहयोग, उद्यमिता और इनोवेशन को मजबूती मिलेगी. हम लंबी अवधि का संबंध चाहते हैं और परस्पर लाभदायक इस करार को लेकर उत्साहित हैं. (Hitachi India Private Limited )

विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा: हिताची इंडिया प्रा. लि. (एचआईएल) के निदेशक और एचआईएल शोध एवं विकास केंद्र के प्रमुख डॉ. किंगशुक बनर्जी ने कहा कि भारत में हिताची इंडिया के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के लिए आईआईटी मंडी से शैक्षिक सहयोग करना बहुत खुशी की बात है, क्योंकि हमें उनकी विशेषज्ञता और उत्साह का लाभ मिलेगा.

नवाचार का शानदार अवसर: हमारे लिए मिल कर शोध-विकास और सामाजिक नवाचार करने का यह एक शानदार अवसर है. हिताची इंडिया रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिवीजन इस एमओयू पर हस्ताक्षर करने के अलावा आईआईटी मंडी के दौरे पर संस्थान की विभिन्न शोध प्रयोगशालाओं और आईआईटी मंडी आईएचयूबी और एचसीआई फाउंडेशन के साथ मिल कर विचार-विमर्श भी करेगा. फैकल्टी के सदस्यों और डीन के साथ बैठकें भी होंगी, ताकि अन्य संभावना और सहयोग करार पर भी ध्यान दिया जाए. (IIT Mandi important agreement with Hitachi India)

ये भी पढ़ें : IIT मंडी का शोध, कोलोरेक्टल कैंसर के इलाज में कर सकेंगे स्मार्ट नैनोपार्टिकल्स का उपयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.