ETV Bharat / state

चुनावी ड्यूटी पर HRTC ने लगाई 90 बसें, 30 लोकल रूट होंगे प्रभावित

पंचायती राज चुनावों में होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन ने 5000 कर्मचारी नियुक्त किए हैं.जिसके चलते एचआरटीसी की बसें ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को लाने तथा ले जाने लगाई गई है. जिला में लोकल रूट बंद होने से कुछ सवारियों को परेशानियां उठानी पड़ सकती है. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है.

HRTC
HRTC
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 9:34 PM IST

मंडीः पंचायती राज चुनाव की 17, 19 और 21 जनवरी को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन ने 5000 कर्मचारी नियुक्त किए हैं. वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी चुनावी ड्यूटी के लिए जिला से 90 बसों का प्रावधान किया है. एचआरटीसी की बसें ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को लाने तथा ले जाने लगाई गई है.

प्रदेश में प्रथम चरण का होगा मतदान

17 जनवरी को पूरे प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान होंगे, प्रथम चरण के दौरान जिला में 190 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी, हिमाचल पथ परिवहन निगम ने चुनावी ड्यूटी के लिए 90 बसें लगाई हैं. इनमें से कुछ बसें लोकल रूट पर दौड़ने वाली भी हैं.

लोकल रूट पर सवारियों को हो सकती है परेशानी

चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने तक लोकल रूट पर सवारियों को बस ना मिलने से परेशान होना पड़ सकता है. हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी के क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल शर्मा ने बताया कि निगम ने 90 बसें चुनावी ड्यूटी के लिए लगाई है. जिनमें कुछ बसें लोकल रूट की भी है.

गोपाल शर्मा ने कहा कि 60 बसें निगम के पास पहले से खड़ी थी और 30 बसें लोकल रूट की लगाई हैं. उन्होंने कहा कि जिला में लोकल रूट बंद होने से कुछ सवारियों को परेशानियां उठानी पड़ सकती है. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है.

पांच हजार कर्मी तैनात

पंचायती राज चुनावों में चुनावों की प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए जिला में 5000 कर्मी तैनात किए गए हैं. सभी कर्मचारी आज अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं. इन बसों में कर्मचारियों को लाने तथा ले जाने के लिए निगम की 90 बसें लगाई गई हैं. जिससे अब जिला में 30 लोकल रूट प्रभावित होंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, थानों में बनेंगे महिला हेल्प डेस्क, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले

मंडीः पंचायती राज चुनाव की 17, 19 और 21 जनवरी को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन ने 5000 कर्मचारी नियुक्त किए हैं. वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी चुनावी ड्यूटी के लिए जिला से 90 बसों का प्रावधान किया है. एचआरटीसी की बसें ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को लाने तथा ले जाने लगाई गई है.

प्रदेश में प्रथम चरण का होगा मतदान

17 जनवरी को पूरे प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान होंगे, प्रथम चरण के दौरान जिला में 190 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी, हिमाचल पथ परिवहन निगम ने चुनावी ड्यूटी के लिए 90 बसें लगाई हैं. इनमें से कुछ बसें लोकल रूट पर दौड़ने वाली भी हैं.

लोकल रूट पर सवारियों को हो सकती है परेशानी

चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने तक लोकल रूट पर सवारियों को बस ना मिलने से परेशान होना पड़ सकता है. हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी के क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल शर्मा ने बताया कि निगम ने 90 बसें चुनावी ड्यूटी के लिए लगाई है. जिनमें कुछ बसें लोकल रूट की भी है.

गोपाल शर्मा ने कहा कि 60 बसें निगम के पास पहले से खड़ी थी और 30 बसें लोकल रूट की लगाई हैं. उन्होंने कहा कि जिला में लोकल रूट बंद होने से कुछ सवारियों को परेशानियां उठानी पड़ सकती है. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है.

पांच हजार कर्मी तैनात

पंचायती राज चुनावों में चुनावों की प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए जिला में 5000 कर्मी तैनात किए गए हैं. सभी कर्मचारी आज अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं. इन बसों में कर्मचारियों को लाने तथा ले जाने के लिए निगम की 90 बसें लगाई गई हैं. जिससे अब जिला में 30 लोकल रूट प्रभावित होंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, थानों में बनेंगे महिला हेल्प डेस्क, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.