ETV Bharat / state

खोड़ाथाच-समलवास सड़क पर बस का सफल ट्रायल, लोगों ने की बस चलाने की मांग - roads in gimachal

बूंगजहलगाड़ में स्थानीय पंचायत व लोक निर्माण विभाग के सयुंक्त प्रयासों से बनाई गई खोड़ाथाच-समलवास सड़क का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) गोहर के नेतृत्व में गठित कमेटी ने शिधारी चौक तक निरीक्षण किया. इस दौरान इस सड़क मार्ग पर परिवहन निगम के अधिकारियों ने बस का सफल ट्रायल भी किया.

bus trial on Khodathach samalvas road
बस ट्रायल
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:19 PM IST

सराज: मंडी जिला के सराज के बूंगजहलगाड़ में स्थानीय पंचायत व लोक निर्माण विभाग के संयुक्त प्रयासों से बनाई गई खोड़ाथाच-समलवास सड़क का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) गोहर के नेतृत्व में गठित कमेटी ने शिधारी चौक तक निरीक्षण किया. इस दौरान इस सड़क मार्ग पर परिवहन निगम के अधिकारियों ने बस का सफल ट्रायल भी किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज के समलवास में आजादी के 74 सालों बाद स्थानीय लोगों ने बस के दीदार किये. इस दौरान गांव के लोगों ने अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया. वहीं, कुछ बुजुर्ग भी इस दौरान उत्साहित नजर आए.

वीडियो

गौरतलब है कि खोड़ाथाच-समलवास सड़क का निर्माण 2016 में ग्राम पंचायत बूंगजहलगाड़ ने पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत किया था. पंचायत द्वारा निर्माण के बाद लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क का विस्तारीकरण किया. स्थानीय पंचायत के प्रधान महेंद्र राणा ने बताया कि 2017 से लेकर पंचायत के लोगों की यह मांग थी कि जल्द इस सड़क पर बस का ट्रायल कर नियमित तौर पर बस सेवा शुरू की जाए.

पंचायत प्रधान ने सफल ट्रायल के बाद प्रदेश सरकार से इस सड़क मार्ग पर मंडी से समलवास बस चलाने की भी मांग की है. गौरतलब है कि वर्तमान में इस क्षेत्र के लोग निजी वाहनों के छत्तों पर जोखिम भरा सफर तय कर तहसील मुख्यालय बालीचौकी पहुंचते हैं.

बता दें कि इस दौरान सराज बीजेपी के मंडल अध्यक्ष भगीरथ शर्मा ने भी शिरकत की. लोगों ने सराज बीजेपी के अध्यक्ष से इस सड़क पर जल्द ही निगम की बस चलाने का आग्रह किया. वर्तमान में इस क्षेत्र के लोगों को बस सेवा के लिए 7 किलोमीटर दूर थाटा में जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर के गुड्डीधार में खाई में लुढ़की कार, चालक एक की मौत

सराज: मंडी जिला के सराज के बूंगजहलगाड़ में स्थानीय पंचायत व लोक निर्माण विभाग के संयुक्त प्रयासों से बनाई गई खोड़ाथाच-समलवास सड़क का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) गोहर के नेतृत्व में गठित कमेटी ने शिधारी चौक तक निरीक्षण किया. इस दौरान इस सड़क मार्ग पर परिवहन निगम के अधिकारियों ने बस का सफल ट्रायल भी किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज के समलवास में आजादी के 74 सालों बाद स्थानीय लोगों ने बस के दीदार किये. इस दौरान गांव के लोगों ने अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया. वहीं, कुछ बुजुर्ग भी इस दौरान उत्साहित नजर आए.

वीडियो

गौरतलब है कि खोड़ाथाच-समलवास सड़क का निर्माण 2016 में ग्राम पंचायत बूंगजहलगाड़ ने पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत किया था. पंचायत द्वारा निर्माण के बाद लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क का विस्तारीकरण किया. स्थानीय पंचायत के प्रधान महेंद्र राणा ने बताया कि 2017 से लेकर पंचायत के लोगों की यह मांग थी कि जल्द इस सड़क पर बस का ट्रायल कर नियमित तौर पर बस सेवा शुरू की जाए.

पंचायत प्रधान ने सफल ट्रायल के बाद प्रदेश सरकार से इस सड़क मार्ग पर मंडी से समलवास बस चलाने की भी मांग की है. गौरतलब है कि वर्तमान में इस क्षेत्र के लोग निजी वाहनों के छत्तों पर जोखिम भरा सफर तय कर तहसील मुख्यालय बालीचौकी पहुंचते हैं.

बता दें कि इस दौरान सराज बीजेपी के मंडल अध्यक्ष भगीरथ शर्मा ने भी शिरकत की. लोगों ने सराज बीजेपी के अध्यक्ष से इस सड़क पर जल्द ही निगम की बस चलाने का आग्रह किया. वर्तमान में इस क्षेत्र के लोगों को बस सेवा के लिए 7 किलोमीटर दूर थाटा में जाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर के गुड्डीधार में खाई में लुढ़की कार, चालक एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.